सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: मैडॉक की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जलवा, रश्मिका से लेकर तृप्ति डिमरी तक शानदार लुक में पहुंचे सितारें

मैडॉक की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जलवा, रश्मिका से लेकर तृप्ति डिमरी तक शानदार लुक में पहुंचे सितारें
  • मैडॉक की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जलवा
  • रश्मिका से लेकर तृप्ति डिमरी शानदार लुक में पहुंचे सितारें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड जगत नें आए दिन पार्टी होती रहते हैं जिसमें तमामा सितारें शानदार लुक में पहुंचते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से कब्जा कर लेते हैं। ऐसे ही बीते दिनों मैडॉक फिल्म्स के 20 साल पूरे होने के जश्न रखा गया था। जिसमें बॉलीवुड के तमामा सितारों के इंवाइट किया गया था। बीती रात बी टाउन के तमाम सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे। इस दौरान विक्की कौशल से लेकर रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और सारा अली खान तक ने लाइमलाइट लूट ली। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिय पर वायरल हो रही है।

मैडॉक फिल्मस के सक्सेस बैश में तृप्ति डिमरी ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में पहुंची थीं और वे बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

सिद्धार्थ रॉय कपूर भी पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक जींस में पहुंचे थे और वे काफी डैशिंग लग रहे थे।

इस दौरान वरुण धवन व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम और स्काई ब्लू ब्लेजर में काफी हैंडसम दिख रहे थे. उन्होंने रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं।

विक्रांत मैसी भी मैडॉक के सक्सेस बैश में सूट-बूट में पहुंचे थे और वे काफी स्टाइलिश लग रहे थे। जल्द पापा बनने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इवेंट में स्पॉट किए गए, सिद्धार्थ ग्रीन टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ जैकेट पहने काफी हैंडसम लग रहे थे।

डायना पैंटी इस दौरान ब्लैक गाउन में कहर ढा रही थीं उनका लुक काफी सुंदर और ग्लैमरस था।

वामिका गब्बी भी इवेंट में ब्लू कलर के शिमरी शोल्डर लेस गाउन में पहुंची थीं और वे बला की हसीन लग रही थीं।

आपारशक्ति खुराना भी इवेंट में पहुंचे थे आपार इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ पैंट में हैंडसम लग रहे थे।

करण जौहर इवेंट में ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। वहीं राजकुमार राव भी ब्लैक आउटफिट में इवेंट में पहुंचे थे।

भूमि पेडनेकर इस दौरान वन शोल्डर ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं।

कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन भी इवेंट में ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहन पहुंची थीं, वे काफी स्टाइलिश लग रही थीं।

छावा एक्टर विक्की कौशल भी इवेंट में ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट पहन पहुंचे थे विक्की काफी डैशिंग लग रहे थे। मानुषी छिल्ली इस दौरान स्काई ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में काफी प्यारी लग रही थीं।

अनन्या पांडे इवेंट में ब्लैक स्लिवलेस टॉप के साथ ब्लैक कार्गो पहन पहुंची थीं। पृथ्वीराज सुकुमारन भी इन दौरान बेहद ही हैंडसम लगे

डिंपल कपाड़िया भी इवेंट में अपनी नातिन नाओमिका सरन संग पहुंची थीं। नाओमिका सरन दिग्गज अभिनेत्री की छोटी बेटी ट्विंकल खन्ना की बेटी हैं।

शरवरी वाघ ने भी इवेंट में पहुंचकर चार चांद लगा दिए। कृति सेनन इस दौरान व्हाइट कलर की थाई हाई स्लिट गाउन पहन पहुंची थीं और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

रश्मिका मंदना ने भी रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराई। एक्ट्रेस मैरून कलर की वैलवेट ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं।

इवेंट में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान संग ट्विनिंग करती दिखीं भाई-बहन की जोड़ी ने साथ में पैप्स के लिए खूब पोज दिए।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस जश्न में एकदम सिंपल लुक में पहुंची उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी थी. इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही थी।

एक्ट्रेस कृति सेनन इस दौरान व्हाइट कलर की शिमरी बॉडीफिट ड्रेस में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई।

वाणी कपूर

राधिका मदान

मृणाल ठाकुर

अभिषेत बच्चन

टाइगर श्रऑफ


Created On :   8 April 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story