Shahdol News: 35 साल के फुटबाल सफर में हमेशा ही मैदान की कमीं खली

35 साल के फुटबाल सफर में हमेशा ही मैदान की कमीं खली
  • विचारपुर में फुटबाल अभ्यास के दो मैदान पर सुविधाओं में बड़ा अंतर
  • एक मैदान है, जिस पर प्रशासन की विशेष नजर है।
  • दूसरा मैदान वह है, जहां गांव के लिए 80 की दशक से फुटबाल का अभ्यास कर रहे हैं।

Shahdol News: फुटबाल की गेंद को पैरों के बीच घुमाने का हुनर रखने वाले जिस विचारपुर के हर दूसरे घर से एक खिलाड़ी निकल रहे हैं, वहां फुटबाल के अभ्यास के लिए दो मैदान हैं पर दोनों की सुविधाओं में जमीन-आसमान का अंतर है। एक मैदान है, जिस पर प्रशासन की विशेष नजर है। यहां अक्सर अलग-अलग अधिकारी जाते हैं, खेल अभ्यास के लिए जरूरत की सामग्री देते हैं।

भवन से लेकर मैदान समतलीकरण और दूसरी सुविधाएं मुहैया करवाते हैं। दूसरा मैदान वह है, जहां गांव के लिए 80 की दशक से फुटबाल का अभ्यास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विचारपुर को मिनी ब्राजील के नाम से जानते हैं तो इसमें गांव के इन्ही रहवासियों का है। 1990 में प्रगति स्पोट्र्स क्लब बनाकर गांव के लोगों को फुटबाल से जोडऩे वाले सुरेश कुंडे के बेटे नीलेंद्र कुंडे अब उनके सपने को पूरा करने में जुटे हैं।

नीलेंद्र प्रतिदिन शाम को इसी परंपरागत मैदान में गांव के खिलाडिय़ों को लेकर अभ्यास करते हैं। नीलेंद्र बताते हैं कि उन्हे सुविधाओं के मामले में प्रशासन की अनदेखी चकित करती है। इनके पास न तो समतल मैदान है न ही अन्य सुविधाएं। उबड़-खाबड़ मैदान में गोलपोस्ट है, जिसे कुछ साल पहले तत्कॉलीन पुलिस अधीक्षक ने एसईसीएल से दिलवाई थी।

विचारपुर गांव के इन खिलाडिय़ों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

नीलेंद्र कुंडे बताते हैं उनके सहित नरेश कुंडे, अनिल सिंह, सीताराम सहीस, ओमप्रकाश कोल, राकेश कोल, सिद्धार्थ कुंडे, राहुल, सत्यम, राकेश बैगा, जीतेंद्र कुंडे, भीमसेन कोल, रामकुमार बैगा सहित गल्र्स में रेनू केवट, काजल कुंडे, सुजाता कुंडे, रजनी सिंह, वंदना कुंडे, गीता सिंह, शनी सहीस, लक्ष्मी सहीस, यशोदा सिंह, पूनम कुंडे, रूपा सहीस, अंजु कुंडे, शानो, शानिया व सुनैना कुंडे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों में भागीदारी निभा चुके हैं।

इसी प्रकार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रोहित कुंडे, आदित्य, देव, सुमित, अरूण कुंडे, शिवम बैगा, विकास कुंडे, अनुराग पहुचेल, अमर पाठक, रीतेश कुंडे, जयशंकर बैगा, दीपक कुंडे व तरुण नाहर सहित गल्र्स खिलाडिय़ों में शालु कुंडे, पूजा, परिनीता व नैना शामिल हुए हैं। अन्य गांव मिलाकर संख्या 80 से ज्यादा है।

Created On :   8 April 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story