Shahdol News: निजी अस्पतालों ने 7 दिन में नहीं बताई डॉक्टरों की डिग्री

निजी अस्पतालों ने 7 दिन में नहीं बताई डॉक्टरों की डिग्री
  • दमोह में फर्जी डॉक्टर सामने आने के बाद सीएमएचओ ने एक सप्ताह पहले जारी किया था पत्र
  • शहर के तीन अस्पतालों ने ही स्टॉफ व उनकी डिग्री संबंधी जानकारी मुहैया करवाई है।
  • अस्पताल में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर के पास जरूरी प्रमाण-पत्र नहीं मिलने पर वे इलाज नहीं कर सकेंगे।

Shahdol News: दमोह के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत का आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र केम जॉन की फर्जी डिग्रियां सामने आने के बाद शहडोल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने एक सप्ताह पहले जिले के 15 निजी अस्पतालों को पत्र जारी कर डॉक्टर व स्टॉफ की डिग्री संबंधी जानकारी 7 दिन के अंदर मांगी तो तय अवधि में बड़े निजी अस्पतालों ने अब तक जानकारी मुहैया नहीं करवाई।

तीन अस्पताल ने ही दी जानकारी, एक अस्पताल ने बताया निजी मामला

शहर के तीन अस्पतालों ने ही स्टॉफ व उनकी डिग्री संबंधी जानकारी मुहैया करवाई है। इनमें मेवाड़ हास्पिटल, पार्वती और हातमी हास्पिटल शामिल हैं। देवांता अस्पताल ने यह कहकर जानकारी नहीं दी कि यह स्टॉफ का निजी मामला है।

बैकफुट पर शहर के बड़े निजी अस्पताल

निजी अस्पतालों ने मांगी गई जानकारी में मान्यता प्राप्त संस्थान की वैद्य चिकित्सा डिग्री, मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकरण, संबंधित क्षेत्र में काम के लिए आवश्यक प्रमाण-पत्र व अतिरिक्त विशेष योग्यता के साथ ही पंजीकरण संबंधी जानकारी शामिल है।

अस्पतालों को यह भी बताना होगा कि वे जिस चिकित्सा पद्धति में इलाज की बात कहते हैं तो उसी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक कार्यरत हैं। सीएमएचओ द्वारा मांगी गई जानकारी मुहैया करवाने में बड़े निजी अस्पताल बैकफुट पर हैं। सात दिन बीत जाने के बाद भी जानकारी नहीं दी।

अस्पताल में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर के पास जरूरी प्रमाण-पत्र नहीं मिलने पर वे इलाज नहीं कर सकेंगे। 5 अप्रैल को जारी पत्र में सभी अस्पतालों को एक सप्ताह में जानकारी उपलब्ध करवाए जाने कहा गया था। मंगलवार से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. राजेश मिश्रा सीएमएचओ शहडोल

Created On :   14 April 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story