- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- घरौला तालाब में भर रहा सीवर का गंदा...
Shahdol News: घरौला तालाब में भर रहा सीवर का गंदा पानी

- पार्षद ने कहा-आठ माह पहले सीएमओ को स्पॉट पर बुलाया, समस्या फिर भी जस की तस
- आवागमन में नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- तालाब में सीवर का गंदा पानी भरने से पानी उपयोग लायक नहीं रह गया है।
Shahdol News: स्वच्छ भारत अभियान में बेहतर रैकिंग की दौड़ के बीच शहर के ऐतिहासिक घरौला तालाब में सीवर का पानी भर रहा है। बड़ी बात यह है कि समस्या का निदान सीएमओ के स्पॉट पर आकर देखने के 8 माह बाद भी नहीं हुआ। तालाब में सीवर का गंदा पानी भरने से पानी उपयोग लायक नहीं रह गया है।
स्थानीय पार्षद सिल्लू रजक ने बताया कि आठ माह पहले सीएमओ अक्षत बुंदेला को यहां लाकर दिखाया था कि कैसे सीवर का पानी तालाब में भर रहा है। तब सीएमओ ने जल्द निदान की बात कही थी। पार्षद ने बताया कि इस बीच कई बार सीएमओ को समस्या बताई पर ध्यान नहीं दिया गया।
वार्ड 23 में सडक़ पर बहा नाली का गंदा पानी
वार्ड क्रमांक 23 में सोमवार सुबह पुराना इंकम टैक्स कार्यालय से पहले नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर बहा। इससे आवागमन में नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस मार्ग पर आवागमन करने वाले जैन कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी सहित किराना दुकान के आसपास रहने वाले नागरिकों ने बताया कि पार्षद से कई बार समस्या बताने के बाद भी नाली ओवरफ्लो की परेशानी बनी हुई है।
Created On :   15 April 2025 1:43 PM IST