Shahdol News: सोहागपुर एरिया अंतर्गत राजेंद्रा में बाउंड्रीवाल तोडक़र कोयला चोरी

सोहागपुर एरिया अंतर्गत राजेंद्रा में बाउंड्रीवाल तोडक़र कोयला चोरी
  • मनमानी रोक पाने नाकाम साबित हुआ एसईसीएल का सोहागपुर एरिया प्रबंधन
  • ईंट भट्टों में चोरी का कोयला खपाने मामले की जांच कर रहे हैं, ऐसा मामला सामने नहीं आया है।
  • जानकार बताते हैं कि बाउंड्रीवाल मरम्मत से कोयला चोरी पर अंकुश लगाई जा सकती है, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Shahdol News: कोयलांचल में चोरी के कोयले से धधक रहे ईंट भट्टों के बीच एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) अंतर्गत सोहागपुर एरिया के सरकारी कोयला खदानों से कोयला चोरी रोक पाने में प्रबंधन की बड़ी नाकामी सामने आई है।

एसईसीएल के सोहागपुर एरिया अंतर्गत राजेंद्रा अंडर ग्राउंड कोयला खदान में तीन स्थानों पर बाउंड्रीवाल तोडक़र प्रतिदिन सैकड़ों बोरी कोयला चोरी हो रही है। इस कोयले को ही ईंट भट्टों में खपाया जा रहा है। कोयला चोरी रोकने के लिए बाउंड्रीवाल मरम्मत की मांग सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए जाने के बाद भी प्रबंधन के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

प्रस्ताव भेजकर भूले अधिकारी

राजेंद्रा अंडर ग्राउंड कोयला खदान से बाउंड्रीवाल तोडक़र कोयला चोरी का सिलसिला कई महीने से चल रहा है। इस संबंध में राजेंद्रा-खैरहा उपक्षेत्र के सब एरिया मैनेजर विनय कुमार सिन्हा का कहना है कि दो माह पहले बाउंड्रीवाल मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है।

यहां बीते कई महीने से बाउंड्रीवाल टूटने और दो माह पहले ही प्रस्ताव भेजने के सवाल पर उन्होंने चुुप्पी साध ली। जानकार बताते हैं कि बाउंड्रीवाल मरम्मत से कोयला चोरी पर अंकुश लगाई जा सकती है, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ईंट भट्टों में चोरी का कोयला खपाने मामले की जांच कर रहे हैं, ऐसा मामला सामने नहीं आया है। जांच के दौरान मामला सामने आता है तो कार्रवाई करेंगे।

दिलीप सिंह थाना प्रभारी खैरहा

Created On :   15 April 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story