Shahdol News: अनूपपुर में राजेंद्रग्राम से औढ़ेरा गांव जा रही ऑटो, शहडोल में बस पलटी

अनूपपुर में राजेंद्रग्राम से औढ़ेरा गांव जा रही ऑटो, शहडोल में बस पलटी
  • ट्रेवल्स संचालक द्वारा एक घंटे बाद कंपनी की दूसरी बस भेजी गई, जिससे यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
  • कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को ज्यादा चोंटे नहीं आई।
  • दो बसों की जांच में पता चला कि एक बिना फिटनेस दौड़ रही है और दूसरी में स्टॉपेज प्रावधान का पालन नहीं हो रहा है।

Shahdol News: राजेंद्रग्राम से औढ़ेरा गांव जा रही ऑटो सोमवार सुबह किरर घाट के पास पलट गई। ऑटो में सवार पांच यात्रियों को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया। पुलिस के अनुसार औढेरा गांव के एक ही परिवार के सदस्य बरहो कार्यक्रम में शामिल होने राजेंद्रगाम थाना के हर्षवाह गांव गया था जो सोमवार को वापस अपने घर लौट रहे थे।

तभी किरर घाट पर ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 2580 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान ऑटो में 8 लोग सवार थे, इसमें पांच लोगों को गंभीर चोट आई। घायलों में चंद्रबत्ती पति सुंदर सिंह , सीताबाई पति भंगीलाल सिंह, मनीराम पिता विधि अगरिया, सुंदर सिंह पिता जयलाल सिंह एवं ऑटो चालक मुन्नालाल पिता नानदाऊ चौधरी सभी निवासी ग्राम औढेरा शामिल हैं।

इसी प्रकार शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार प्रात: 3 बजे शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर ग्राम असवारी के समीप मोड़ पर पलट गई। मनीष ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 27 पी 5798 दुर्ग से प्रयागराज जा रही थी। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को ज्यादा चोंटे नहीं आई। ट्रेवल्स संचालक द्वारा एक घंटे बाद कंपनी की दूसरी बस भेजी गई, जिससे यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

ऑटो में ओवरलोडिंग, नियमों को ताक पर दौड़ रही बसें, आरटीओ बेपरवाह

शहडोल से बुढ़ार मार्ग पर जमुआ ग्राम के समीप रविवार शाम 5 बजे ली गई तस्वीर के समय ऑटो में 10 से ज्यादा यात्री सवार थे। ये ऐसे यात्री हैं जो दिनभर शहर में काम करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। खासबात यह है कि शाम व सुबह के समय ऑटो चालक ओवरलोडिंग सवारी बैठाने में जरा भी परहेज नहीं कर रहे हैं। सफर में ओवरलोडिंग के दौरान हादसे की आशंका भी बनी रहती है।

यही स्थिति बस परिचालन में है। शहडोल से रीवा, सीधी, कटनी, मनेंद्रगढ़ सहित अन्य शहरों तक दौड़ रही अधिकांश बसें मानकों को ताक पर रखकर दौड़ रही हैं। इसका खुलासा रविवार को यातायात विभाग की कार्रवाई में हुआ। दो बसों की जांच में पता चला कि एक बिना फिटनेस दौड़ रही है और दूसरी में स्टॉपेज प्रावधान का पालन नहीं हो रहा है।

Created On :   15 April 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story