- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बावली विवाद पर दो दिन तक चले...
Shahdol News: बावली विवाद पर दो दिन तक चले सीमांकन के बाद अब रिपोर्ट का इंतजार

- प्रशासन द्वारा मांग को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो नागरिक उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
- इस संबंध में प्रशासन से मांग रखी गई कि बावली और दुर्गापूजा स्थल की जमीन को खाली करवाया जाए।
- तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है
Shahdol News: किरण टॉकीज के समीप बावली के जमीन पर कब्जे के विवाद के बाद तहसीलदार की टीम ने दो दिन तक सीमांकन किया। एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि सीमांकन के दौरान सीमा मिलान में समस्या सामने आई। सारे चिन्ह मिट जाने के कारण सीमा का निर्धारण करने के दौरान परेशानी हुई। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है, रिपोर्ट तैयार हो गई है। जल्द ही मिल जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वार्डवासियों का धरना लगातार 10वें दिन भी जारी रहा- वार्ड के नागरिकों की मांग है जिस जमीन पर हरा पर्दा लगाया गया है, वहां पर पहले बावली थी और सार्वजनिक उपयोग का जमीन होने के कारण लोग दुर्गा पूजा करते थे। इस संबंध में प्रशासन से मांग रखी गई कि बावली और दुर्गापूजा स्थल की जमीन को खाली करवाया जाए। प्रशासन ने पहले मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो वार्डवासी क्रमिक अनशन कर रहे हैं। इस संबंध में धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन द्वारा मांग को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो नागरिक उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
जहां पर्दा उसका पट्टा हमारे पास: दूसरा पक्ष
इधर, हरा पर्दा लगाकर कब्जा मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि जहां पर कब्जा किया गया है उसका पट्टा उनके पास है। जो लोग धरने पर बैठे हैं, उन्हे तो धरने पर बैठने के लिए भी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है। पूरी तरह से अवैधानिक रूप से धरने पर बैठकर एक परिवार को इसलिए परेशान किया जा रहा है कि उनका राजनीतिक नुकसान किया जा सके। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और कुछ लोगों के इशारे पर राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से ऐसा किया जा रहा है।
Created On :   15 April 2025 2:31 PM IST