Shahdol News: कार्रवाई के एक माह बाद ही खुले मौत के मुहाने

कार्रवाई के एक माह बाद ही खुले मौत के मुहाने
  • भास्कर लाइव : पुलिस की मौजूदगी से पांच सौ मीटर दूर दिनदहाड़े कोयला चोरी
  • पानी निकालने पंप का सहारा, टार्च लेकर जमीन के अंदर जाते हैं मजदूर
  • नेशनल हाइवे के किनारे बड़ी संख्या में कोयला चोरी के लिए बनाए गए गड्ढे में कुछ निजी जमीन पर हैं

Shahdol News: सोन नदी का बटुरा घाट। यहां नदी के बहाव वाले क्षेत्र में पंप चलाकर सुरंगनुमा मौत के मुहानों से पानी बाहर निकाला जा रहा है, क्योंकि अंदर टार्च लेकर दो मजदूर कोयला खोद रहे हैं। दिनदहाड़े कोयला चोरी का यह नजारा बुधवार दोपहर सवा 12 बजे की तब है जब यहां से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही अमलाई पुलिस रामखेलावन की हत्या जांच कर रही है। बटुरा घाट पर नदी किनारे एक दर्जन से ज्यादा सुरंगनुमा गड्ढों के पास डीजल पंप है, जहां पानी निकालकर कोयले का अवैध खनन किया जाता है।

इसी प्रकार तट से उपर मैदान में बटुरा गांव में नेशनल हाइवे-43 के किनारे तक 70 से ज्यादा सुरंगनुमा गड्ढे हैं। जानकर ताज्जुब होगा कि खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने एक मार्च को कार्रवाई कर बटुरा घाट में सभी गड्ढों को भरने का दावा किया था। इधर, कोयला माफिया ने कार्रवाई के 15 दिन बाद ही गड्ढों से मिट्टी हटाकर कोयले का अवैध खनन प्रारंभ कर दिया।

बटुरा गांव के धनराज व बलिंद्र बताते हैं कि प्रतिदिन 20 डंपर से ज्यादा चोरी का कोयला प्रतिदिन निकलता है। इसकी तौल समीप ही धर्मकांटे में होती है। एक डंपर कोयला तीन से चार लाख रूपए का होता है और एक महीने में दो करोड़ रूपए से ज्यादा का कोयला यहां से निकाला जा रहा है। राजा, विजय, अशोक, बद्री, कमलेश व महेंद्र का नेटवर्क सतना व कटनी में अंशू, नीशू व पप्पू तक कोयला पहुंचाने का काम करता है।

नेशनल हाइवे के किनारे बड़ी संख्या में कोयला चोरी के लिए बनाए गए गड्ढे में कुछ निजी जमीन पर हैं तो इनका किराया पांच से 10 हजार रूपए तक मासिक तय किया है।

सोन नदी के एक किनारे पर एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की सरकारी कोयला खदान शारदा ओपन कॉस्ट माइन है और नदी के दूसरे किनारे पर कोयला माफिया की अवैध खदानें खुलेआम चल रही है।

बटुरा घाट में एक मार्च को पुलिस की मदद से गड्ढे भरवाए थे। इन गड्ढों से कोयले का अवैध खनन किया जा रहा था। बीच में नहीं जा पाए थे। जल्द ही जाकर देखते हैं। गड्ढों को भरने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रभात पट्टा खनिज निरीक्षक शहडोल

कार्रवाई के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। पहले भी खनिज विभाग ने बल मांगा तो हमने उपलब्ध करवा दिया।

रामजी श्रीवास्तव, एसपी शहडोल

Created On :   4 April 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story