- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बटुरा में वृद्ध की हत्या मामले में...
Shahdol News: बटुरा में वृद्ध की हत्या मामले में जेसीबी मालिक को आरोपी नहीं बनाने पर अमलाई पुलिस का तर्क

- मालिक ने 6 माह पहले ड्राइवर को किराए पर दे दी थी जेसीबी
- इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढक़र पांच हो गई।
- मध्यप्रदेश सरकार के अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस के बाद भी खदान चल रहा है
Shahdol News: बटुरा में एक अप्रैल की रात सोन नदी तट के उपर 61 वर्षीय रामखेलावन वासुदेव (खेल्लू) की हत्या जेसीबी क्रमांक सीजी 16 सीआर 0344 की बकेट मारकर की गई थी। इस मामले में अमलाई पुलिस आरोपी ड्राइवर सूर्यभान और तीन साथी छोटू, कोमल व बच्चू को 5 अप्रैल को गिरफ्तार किया।
मामले में जेसीबी मालिक को आरोपी नहीं बनाए जाने पर अमलाई पुलिस का तर्क है कि जेसीबी अमन यादव के नाम पंजीकृत है, जिसने 6 माह पहले ही ड्राइवर सूर्यभान को किराए पर जेसीबी दी थी। जिसका किरायानामा भी प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है।
अमलाई पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
रामखेलावन की हत्या मामले में अमलाई पुलिस ने विजय यादव को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढक़र पांच हो गई। पुलिस ने विजय यादव को वृद्ध की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
माइनिंग के छात्रों को दिखाना चाहिए बटुरा की अवैध खदान : भाजपा नेता
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कहा कि बटुरा में कोयले की अवैध खदानों को माइनिंग के छात्रों को अध्ययन के लिए दिखाना चाहिए। यहां सुरंगनुमा गड्ढे खोदकर प्रतिदिन हजारों टन कोयले का अवैध खनन कर परिवहन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसमें यह भी देखा जाना चाहिए कैसे लोगों की जान को जोखिम में डालकर बिना तकनीकी सुविधाओं के कोयला खनन किया जा रहा है। भविष्य में अचानक पत्थर व मिट्टी दबने से बड़ा हादसा हुआ तो इसके जिम्मेवार कौन होंगे। मध्यप्रदेश सरकार के अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस के बाद भी खदान चल रहा है तो यह अध्ययन का ही विषय है।
Created On :   8 April 2025 6:13 PM IST