शहडोल: घायल छात्रों को नहीं मिली 108 की सुविधा, एसडीएम ने तहसीलदार की गाड़ी में भिजवाया मेडिकल कॉलेज

घायल छात्रों को नहीं मिली 108 की सुविधा, एसडीएम ने तहसीलदार की गाड़ी में भिजवाया मेडिकल कॉलेज
  • रुक जाना परीक्षा में शामिल होने जयसिंहनगर से आ रहे थे शहडोल
  • घायल छात्रों को लेकर तहसीलदार की गाड़ी मेडिकल कॉलेज तक घायल छात्रों को लेकर पहुंची।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। दियापीपर के समीप बुधवार दोपहर स्कूटी सवार तीन छात्र हादसे का शिकार हो गए। सभी छात्र रुक जाना नहीं परीक्षा में शामिल होने शहडोल आ रहे थे। घायल छात्रों ने पहले मदद के लिए डायल 100 पर फोन लगाया फिर एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 पर डायल किया।

दोनों से ही समय पर मदद नहीं मिली। इस बीच ड्यूटी पर जा रहे जयसिंहनगर एसडीएम प्रगति वर्मा ने घायल छात्रों को देखा तो गाड़ी रोकी और उनके साथ चल रही तहसीलदार की गाड़ी में तीनों छात्रों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल भिजवाया।

यहां से एसडीएम और तहसीलदार एक ही गाड़ी में ड्यूटी के लिए रवाना हो गईं। घायल छात्रों को लेकर तहसीलदार की गाड़ी मेडिकल कॉलेज तक घायल छात्रों को लेकर पहुंची। यहां इलाज शुरू हुआ।

Created On :   25 May 2024 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story