- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खाना गुणवत्ताहीन, टॉयलेट भी गंदा,...
Shahdol News: खाना गुणवत्ताहीन, टॉयलेट भी गंदा, विचारपुर छात्रावास में अव्यवस्था से परेशान छात्र

- अपर कलेक्टर ने लगाई फटकार, व्यवस्था सुधारने दिए सख्त निर्देश
- छात्रों ने बताया कि कॉलेज से छात्रावास जाने के बाद रहने का भी मन नहीं करता है।
- भोजन की गुणवत्ता सुधारने और टॉयलेट की सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
Shahdol News: 60 सीट का छात्रावास और टॉयलेट उपयोग लायक नहीं। भोजन भी गुणवत्ताहीन। चावल खाने लायक नहीं और अन्य अनाज में स्वाद नहीं। यह समस्या है विचारपुर में आदिवासी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले बालकों की।
यहां रहने वाले छात्र शहर में अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं। छात्रों ने बताया कि कॉलेज से छात्रावास जाने के बाद रहने का भी मन नहीं करता है। झाडू नहीं लगने के कारण जगह-जगह गंदगी और कचरा पड़ा रहता है।
इस समस्या से कई बार छात्रावास अधीक्षक को अवगत कराने के बाद भी समस्या दूर नहीं हुई तो अपर कलेक्टर को भी परेशानी बताई। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के छात्रावास विचारपुर का निरीक्षण बुधवार को किया तो उन्हे भी अव्यवस्थाएं नजर आई।
अपर कलेक्टर ने चावल चखकर देखा और सफाई नहीं होने पर अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। अधीक्षक ने एक सफाईकर्मी होने की बात कही तो उन्हे बताया कि एक सफाईकर्मी से भी हॉस्टल को स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता सुधारने और टॉयलेट की सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
Created On :   17 April 2025 4:48 PM IST