- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं ने...
पन्ना: पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले बडी संख्या में युवक-युवतियों को नौकरी मिलने का इंतजार है। बडी संख्या में प्राथमिक शिक्षक,माध्यमिक शिक्षक,उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पद रिक्त पडे हुए है किन्तु शासन स्तर पर इन्हे भरे जाने को लेकर लगातार बिलंब किया जा रहा है। जिसे सरकारी स्कूलो की व्यवस्था ठीक नही है साथ ही पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले युवक-युवतियों में निराशा है। इसको लेकर प्रदेश में भर में पात्रता परीक्षा में सफल युवक-युवतियां तीसरी काउंसिंलिंग किए जाने ओैर पदो की वृद्धि किए जाने की मांग कर रहे है। अपनी मांग को एक अभियान के रूप में चलाते हुए युवक-युवतियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों सांसद मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को सौपे जा रहे है इसी के तहत पन्ना जिले में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण युवक-युवतियों द्वारा ज्ञापन सौपे गए है। ज्ञापन में कहा गया है कि जबसे हमने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है तब से नाम मात्र पदो पर ही भर्तियां हुई है तीसरी काउसिलिंग नही कराई जा रही है। ज्ञापन में मध्यामिक शिक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पदो पर करीब ०९ हजार पदो की वृद्धि की मांग की जा रही है इसके साथ ही पदो की अतिरिक्त सूची प्रतीक्षा सूची और सत्यापित सूची के सभी युवाओ को नियुक्ति प्रदान करने नामो की पुर्नावृत्ति पर रोक लगाने और शेष युवाओ को चयन सूची में शामिल करने की मांग प्रमुखता से उठाई है तथा कहा है कि आगामी भर्ती चयन प्रक्रिया से पहले २०१८ की परीक्षा की शिक्षक भर्ती को ही पद वृद्धि करके तीसरी काउसिलिंग की जाये।
Created On :   24 Sept 2023 3:48 PM IST