Panna News: कुआंताल मेला देखने हर दिन पहुंच रहे हजारों लोग

कुआंताल मेला देखने हर दिन पहुंच रहे हजारों लोग
  • पन्ना जिले के प्रसिद्ध बनौली के कुआंताल मेले
  • कुआंताल मेला देखने हर दिन पहुंच रहे हजारों लोग

Panna News: पन्ना जिले के प्रसिद्ध बनौली के कुआंताल मेले को देखने हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शादी ब्याह का सीजन व खेती किसानी से फुर्सत होने के कारण यहां जमकर खरीददारी हो रही है। सोने-चांदी के जेवर, अलमारी, पेटी, पलंग, सोफा सेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन, कपड़े, किराना, कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री बेंचने यहां आसपास के राज्यों तक से दुकानदार आते हैं। मेला में मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले, मौत का कुआं, सर्कस व जादू भी उपलब्ध है। वहीं यहां एक समस्या भी सामने आ रही है जिसमें सुरा प्रेमियों के लिए लुकछुप कर शराब भी उपलब्ध है यह कैसे पहुंच रही रास्ते में बेरियल बनकर खड़े पुलिसकर्मी ही बता सकते हैं। अपराधिक तत्वों से कुछ हद तक सख्ती से निपटने के बावजूद मेला के बाहरी छोर में शराब खोरी जमकर हो रही है। गुरुवार शाम महाप्रसाद वितरण के बाद मेला समापन की घोषणा भी हो सकती है। हालांकि मेला आए दुकानदारों का मानना है कि पुलिस, प्रशासन और जनपद के आला अधिकारी मेला आकर आफिस में गपशप करने की बजाय अगर मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दुकानदारों से मिलें तो लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं।

Created On :   17 April 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story