Panna News: भूसा परिवहन पर नहीं लगी रोक, आदेश बेअसर, तहसीलदार बोले जानकारी नहीं, थाना प्रभारी ने कहा आदेश नहीं मिला

भूसा परिवहन पर नहीं लगी रोक, आदेश बेअसर, तहसीलदार बोले जानकारी नहीं, थाना प्रभारी ने कहा आदेश नहीं मिला
  • भूसा परिवहन पर नहीं लगी रोक, आदेश बेअसर
  • तहसीलदार बोले जानकारी नहीं, थाना प्रभारी ने कहा आदेश नहीं मिला

Panna News: कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट पन्ना सुरेश कुमार द्वारा उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रतिवेदन पर मध्य प्रदेश चारा निर्यात नियंत्रण आदेश २००० के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पशु धन के लिए चारा, भूसा का निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से पन्ना जिले से बाहर भूसा, चारा के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश जारी किए जा चुके है। आगामी ३१ जुलाई तक पन्ना जिले के बाहर सीमावर्ती जिलों में भूसा, चारा का परिवहन एवं निर्यात प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित अवधि में कोई भी कृषक व्यापारी व निर्यातक व्यक्ति किसी भी प्रकार से पशु चारा एवं भूसा का परिवहन अन्य जिले से संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अनुज्ञा के बगैर नही करेगा।

कलेक्टर द्वारा आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौपी गई है। कलेक्टर द्वारा एक पखवाडे पूर्व आदेश जारी कर दिया गया था परंतु कलेक्टर द्वारा जारी किए आदेश बेअसर दिखाई दे रहा है। स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा इस संबध में पशु पालक एवं गौ-सदन संचालकों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की गई तो यह स्थिति सामने आई थी प्रशासन मुखिया के आदेश के ही जानकारी नहीं। क्षेत्र की स्थिति यह है कि शाहनगर ही नही सुडौर टिकरिया सहित अंचलों के ग्रामों से ट्रक और ट्रैक्टरों में भरकर जिले से बाहर भूसा बडी मात्रा में जा रहा है। सीमावर्ती जिलों ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यो तक यहां से भूसे की खरीदी करके भूसे के व्यापारी ले जा रहे है और बगैर अनुमति के हो रहे भूसे के परिवहन को रोकने को लेकर जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पूरी तरह से अंजान बने हुए है पुलिस भी इन ट्रकों को रोक नहीं रही है। गौशाला उत्थान संघ द्वारा इस संबंध में भूसा चारा के परिवहन को रोके जाने संबंधी आदेश के पालन करवाने की अपील कलेक्टर से की गई है।

इनका कहना है

भूसे के परिवहन के संबंध में मेरे संज्ञान में मामला सामने नहीं आया है। भूसे का अगर परिवहन हो रहा है तो उसे रोकने के लिए पटवारियों को आदेश जारी करती हूं। जिससे भूसे के परिवहन पर रोक लगे। भूसा चारा परिवहन पर रोक संबंधी आदेश यदि जारी हुआ होगा तो पूरे जिले पर लागू होगा।

श्रीमती कोमल सिंह राजपूत

तहसीलदार शाहनगर

भूसा चारा परिवहन पर लगे आदेश की जानकारी मेरे संज्ञान में नही है अगर आदेश मिलेगा तो पालन करवाया जायेगा और परिवहन करने के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

मनोज कुमार

थाना प्रभारी शाहनगर

क्षेत्र से काफी मात्रा में भूसा बाहर चला जाता है इसके चलते फसलों से भूसे की व्यवस्था करने में समस्या होती है काफी मंहगी दरों पर भूसा खरीदना पडता है। परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है किन्तु तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में कदम नहीं उठाये गये है। रात में अंधेरे में यहां से कटनी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यो में भूसा भेजा जा रहा है।

शिवराम बर्मन, गौशाला प्रबंधक आमा

पशु पालकों को भूसे की समस्या का सामना करना पडता है। गौ-शालाओं की स्थिति खराब है। गौवंशीय पशुओं को भूसा चारा उपलब्ध नहीं होने पर उनकी भूख के चलते मौंते होती है सरकारी आदेश कागजों तक ही सीमित है।

सियाराम दुबे, कांग्रेस नेता

Created On :   17 April 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story