Panna News: महिलाओं को मिली लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त

महिलाओं को मिली लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त
  • आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से
  • महिलाओं को मिली लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मण्डला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनों को माह अप्रैल की मासिक सहायता राशि का अंतरण किया। लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में योजना की 23वीं किस्त राशि सिंगल क्लिक के जरिए हस्तांतरित की गई। पन्ना जिले की एक लाख 83 हजार 398 लाडली बहनों को 22 करोड 44 लाख 87 हजार 700 रूपए की राशि अंतरित की गई। इनमें जनपद पंचायत अजयगढ क्षेत्र की 29 हजार 249, गुनौर की 33 हजार 266, पन्ना की 28 हजार 399, पवई की 33 हजार 794 और जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत 37 हजार 241 महिलाएं शामिल हैं।

इसी तरह नगर पालिका परिषद पन्ना क्षेत्र की 9 हजार 117, नगर परिषद अजयगढ की 2 हजार 162, नगर परिषद अमानगंज की 2 हजार 51, नगर परिषद देवेन्द्रनगर की 2 हजार 137, नगर परिषद गुनौर की 2 हजार 360, नगर परिषद ककरहटी की 1 हजार 512 तथा नगर परिषद पवई की 2 हजार 110 लाभार्थी महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी राशि का अंतरण किया। साथ ही सिलेंडर रीफिलिंग की राशि भी अंतरित की। जिला मुख्यालय पर कलेक्टे्रट के एनआईसी व्हीसी कक्ष में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मण्डला में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर सहित संबंधित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं लाभार्थी महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

Created On :   17 April 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story