- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम राइज स्कूल में नवीन प्रवेश के...
Panna News: सीएम राइज स्कूल में नवीन प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

- सीएम राइज शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय पन्ना में
- नवीन प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
Panna News: सीएम राइज शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय पन्ना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवीन प्रवेश के लिए 17 अप्रैल से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार विद्यालय के क्रमश: 01, 02 एवं 03 कि.मी. की परिधि में शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्राथमिकता क्रम से प्रवेश दिया जाएगा। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय में रिक्त सीट न भरने की स्थिति में निर्धारित परिधि में निवासरत विद्यार्थियों को अवसर मिलेगा जबकि निर्धारित सीट क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 01 में हिन्दी माध्यम में प्रवेश के लिए रिक्त सीट 15 है। नवीन शिक्षा नीति के तहत छ: वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा जबकि कक्षा 6वीं में अंग्रेजी माध्यम में 40 सीट और कक्षा 9वीं में हिन्दी माध्यम में 40 रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुकजन 24 अप्रैल तक सुबह ०9 से दोपहर 12 बजे की अवधि में विद्यालय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। 25 अप्रैल को सुबह ०9 बजे से लॉटरी एवं चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चयन उपरांत वांछित दस्तावेज सत्यापन और जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि तक वांछित दस्तावेज जमा न होने की स्थिति में प्रवेश स्वत: निरस्त माना जाएगा और प्रतीक्षा सूची से प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जाएगी। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा रिक्तियों की संख्या कम अथवा अधिक की जा सकती है।
Created On :   17 April 2025 12:48 PM IST