Panna News: भाजपा की मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

भाजपा की मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
  • प्रधानमंत्री के द्वारा विपक्ष के नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा
  • भाजपा की मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Panna News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विपक्ष के नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है ईडी, सीबीआई के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार परेशान करते हुए फिर से एड के माध्यम से तो मामले को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार की दुर्भावना पूर्ण नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया गया तथा कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ, जिला प्रभारी भूपेंद्र राहुल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमा बुंदेला, ब्लॉक अध्यक्ष अजयगढ़ दादूराम मिश्रा, पन्ना अक्षय तिवारी, मार्तंड देव बुंदेला, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राज बहादुर पटेल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष डॉ. कदीर खान, कार्यकारी अध्यक्ष अनीस खान, पार्षद रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, रामकरण पाण्डेय, डॉ. सरफराज फारुकी, रामलाल पटेल, अभिषेक चौरसिया, जयराम यादव, देबू गौड, भूपेंद्र सिंह परमार, लाल साहब, राकेश शर्मा, अंकित शर्मा, बाल किशन शर्मा, दीपक तिवारी, जुबेर खान, नरेंद्र विश्वकर्मा, अरविंद खरे, संदीप शुक्ला, शुभम तिवारी, कुलदीप श्रीवास्तव, सरदार यादव सहित भारी संख्या कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   17 April 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story