- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मिशन परिवार विकास पखवाडे के तहत...
Panna News: मिशन परिवार विकास पखवाडे के तहत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

- मिशन परिवार विकास पखवाडे के तहत
- जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
Panna News: परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 11 से 25 अप्रैल 2025 तक मिशन परिवार विकास पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी डॉ. एस.के.त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि पखवाडे का उद्देश्य जनसमुदाय में परिवार नियोजन के साधनो के प्रति जागरूकता लाना एवं साधनो की स्वीकार्यता को बढाना है। पखवाडे के दौरान ग्राम स्तर ब्लॉक स्तर पर नारे लेखन, रैली, सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला स्तर से प्रचार वाहन सारथी रथ को सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया व रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें डीपीएम डॉ. अजहर अली, सिस्टर ट्यूटर श्रीमति पूर्णिमा वर्मा, कार्यालय अधीक्षक राजेश चौरहा, स्टोर प्रभारी राजेश तिवारी, कार्यालयीन स्टॉफ, प्रशिक्षु एएनएम की सहभागिता रही। जिला परिवार कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भनिरोधक साधनों, ओरल पिल्स, निरोध, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, महिला एवं पुरूष नसबंदी एवं मिशन परिवार विकास अंतर्गत प्रदान की जा रही। सेवाओं पर हितग्राहियों, प्रेरक को प्रदान की जाने वाली राशि इत्याादि पर आईईसी प्रदर्शित की जाएगी एवं परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर बास्केरट ऑफ च्वाईस के माध्याम से परामर्श प्रदान किया जाएगा। परामर्श उपरांत दंपति की इच्छाईनुसार अस्थााई साधनो का निशुल्क वितरण किया जाएगा। पखवाडे को सफल बनाने हेतु मैदानी स्तनर तक जागरूकता गतिविधियो का आयोजन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।
Created On :   17 April 2025 5:40 PM IST