- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल...
Panna News: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से परेशान हुए मरीज

- स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सामूहिक अवकाश
- संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से परेशान हुए मरीज
Panna News: बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सामूहिक अवकाश को लेकर स्वास्थ्य विभाग शाहनगर अस्पताल के ओपीडी एवं पैथॉलाजी लैब में चिकित्सकीय सुविधा को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। इस दौरान रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की जांच टीकाकरण को लेकर उनके परिजनों को 4 से 5घंटों का इंतजार करने में परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान एएनसी की जांच कराने आई सुलोचना बाई पति शंकर निवासी रोहनियां, करीना बाई पति सूरज रोहनियां ने बताया की हम लोग 12 बजे दोपहर से 3 बजे तक बैठे रहे जांच नहीं हो पाई। वहीं कचौरी गांव की खुशबु यादव पति शिव कुमार यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे आई थी छोटी सी बेटी भी है ०2 साल की पर अभी तक जांच नहीं हो पायी। इसी प्रकार कई मरीज दिनभर कर्मचारियों के न मिलने से परेशान होते नजर आये। उक्त मामले की जानकारी जब शाहनगर में पदस्थ बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी को अवगत कराया गया तो उन्होंने नियमित कर्मचारियों को लैब में तैनात कर महिलाओं का चैकअप करवाया।
इनका कहना है
शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ही नहीं बोरी, बिसानी, सारंगपुर में अधिकतर संविदा कर्मियों का स्टॉफ है। जिससे व्यवस्था गङबङाई है। हालाकि अन्य नियमित स्टॉफ के सहयोग से व्यवस्था बनाई गयी है जिससे महिलाओं का समय से चैकअप कराया गया है।
ङॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर
Created On :   17 April 2025 5:38 PM IST