Panna News: कर्मचारियों की परेशानी को निराकृत करना पहला कर्तव्य: मीना पाण्डेय

कर्मचारियों की परेशानी को निराकृत करना पहला कर्तव्य: मीना पाण्डेय
  • कर्मचारियों की परेशानी को निराकृत करना पहला कर्तव्य: मीना पाण्डेय
  • सफाई कर्मियों ने नपाध्यक्ष का किया सम्मान

Panna News: शहर साफ-सुथरा व स्वच्छ रहे इसके लिए हमारे निकाय के सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और ऐसे समर्पित कर्मचारियों की परेशानियों को तत्काल निरा$कत करना यह मेरा पहला कर्तव्य है। उक्ताशय के विचार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय ने सफाई यूनियन के द्वारा परिषद के प्रांगण में आयोजित किये गये सम्मान समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम में सफाईकर्मी पुरूष व महिलाओं ने नपाध्यक्ष का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि जो भी कर्मचारियों को कोई परेशानी होती है वह हमसे सीधे मिल सकते हैं उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। आपकी मेहनत के कारण यह नगर चल रहा है। श्रीमती पाण्डेय ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे रहते कभी आप लोगों को कोई समस्या नहीं हो सकती है।

किये गये सम्मान के बारे में श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि आपका यह जो स्नेह व प्यार हमें मिला है उसको मैं सदैव याद रखूंगी और जो चुनौतियों को जिस तरीके से हमारे सफाईकर्मी सामने करते हुए सहयोग कर रहे हैं उसको भी हम कभी नहीं भुला सकते। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि नगर पालिका का प्रत्येक कर्मचारी परिवार का सदस्य है और हम सब मिलकर शहर की प्रगति के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, विनय अवस्थी, अरविन्द महाजन, अल्पेश शर्मा, सुभाष द्विवेदी, रवि पाण्डेय, मनीष शर्मा, राजकुमार वर्मा, रूपेश मोदी, महेन्द्र विद्यार्थी, रोहित तिवारी, सुरेश शुक्ला, सचिन जडिया, तुलीराम रैकवार सहित सम्मान समारोह आयोजित करने वाले स्वच्छता प्रभारी वीरेन्द्र चौरसिया, अतिक्रमण प्रभारी मनीष मेहदेले, प्रताप सिंह, अंजनी भार्गव, सुरेन्द्र सिंह, शिवचरण वर्मा, सलमान खान, रवि बाल्मीक, जीतेन्द्र बाल्मीक, भरत बाल्मीक, राकेश बाल्मीक, उदय बाल्मीक, आनंद बाल्मीक, मकसूद खां, श्रीमती अनीता, सीमा, गीता, सुदामा, मैयादीन, रूपा, राजेश, चांदनी, मोहिनी, प्रीति, दुर्गा, काजल सहित नपा के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार वर्मा के द्वारा किया गया।

Created On :   17 April 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story