Panna News: सामूहिक अवकाश लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सामूहिक अवकाश लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • सामूहिक अवकाश लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने
  • मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Panna News: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक १६ अप्रैल को समस्त एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष सजनीश शर्मा, प्रदेश महामंत्री बृजकिशोर जडिया, महिला प्रकोष्ट अनुपमा शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में रैली निकालकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत लगभग 32000 कर्मचारी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से देते आ रहे हैं। कोरोनाकाल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएँ दी हैं। मंदसौर में तब मुक्त अभियान को प्रदेश में टॉप लाया गया इन्हीं सेवा-भाव को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक ०४ जुलाई २०२३ को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की थी।

जिसके परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा २३ जुलाई २०२३ को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई परन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को नीति का लाभ ना देते हुए पूर्व से दी जा रही सुविधाओं में कटौती की गई है। जिसके विरोध में पूर्व में प्रशासन को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए सूचित कर दिया गया था। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर पांच दिवस में मांगे पूरी नहीं होती है तो दिनािंक २२ अप्रैल को प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Created On :   17 April 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story