Panna News: पीएचई के मैकेनिक ने बंद हैण्डपम्पों को किया चालू, अनुसूचित जाति बस्ती मंगलखोड़ा के ग्रामीणों को मिली राहत

पीएचई के मैकेनिक ने बंद हैण्डपम्पों को किया चालू, अनुसूचित जाति बस्ती मंगलखोड़ा के ग्रामीणों को मिली राहत
  • पीएचई के मैकेनिक ने बंद हैण्डपम्पों को किया चालू
  • अनुसूचित जाति बस्ती मंगलखोड़ा के ग्रामीणों को मिली राहत

Panna News: अजगयढ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति बस्ती मंगलखोडा के ग्रामीणों को आज जल संकट से राहत मिल गई है। इस समाचार पत्र द्वारा बस्ती में पानी की समस्या को आज जैसे ही सामने लाया गया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ग्रामवासियों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए तत्परता दिखाई दी गई अतिरिक्त पाइपों की व्यवस्था के साथ पीएचई के हैण्डपम्प मैकेनिक भगवान दास अहिरवार गांव पहुंचे और उन्होंने जिस हैण्डपम्प के पाइप खराब बताकर पुराने मैकेनिक द्वारा निकाल लिए गए थे और हैण्डपम्प से पानी मिलना पूरी तरह से बंद हो गया था उस हैण्डपम्प में पाइप डाले गए साथ ही पाइपों की संख्या भी बढा दी गई जिससे काफी समय से बंद पडे हैण्डपम्प से लोगों को पानी मिलना शुरू हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस हैण्डपम्प को बंद कर दिया गया था चालू होने के बाद उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी निकल रहा है इसके साथ ही बस्ती स्थित एक अन्य हैण्डपम्प जिसका जल स्तर नीचे चले जाने से ना के बराबर पानी मिला रहा था उसमें मैकेनिक द्वारा पाइपों की संख्या बढाकर चालू किया गया जिससे अब उसमें भी पर्याप्त पानी निकल रहा है। पिछले कुछ महीनों से पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे ग्रामीणो में इससे प्रसन्नता देखी गई। लोगों द्वारा सूखे कुए की सफाई कराये जाने की भी मांग की गई है।

Created On :   17 April 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story