पन्ना: सुव्यवस्थित पुस्तकालय बना बच्चों के लिए ज्ञान का भण्डार

सुव्यवस्थित पुस्तकालय बना बच्चों के लिए ज्ञान का भण्डार
  • माध्यमिक विद्यालय की पढाई उच्च शिक्षा की नींव
  • सुव्यवस्थित पुस्तकालय बना बच्चों के लिए ज्ञान का भण्डार

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। माध्यमिक विद्यालय की पढाई उच्च शिक्षा की नींव होती है और छात्रों को भविष्य के लिये तैयार करने प्रारम्भिक बिन्दु होती है। चाहे प्राथमिक हो या माध्यमिक शाहनगर विकासखन्ङ के माध्यमिक शाला लुधगंवा में अच्छी तरह से सुव्यवस्थित पुस्तकालय तैयार करवाया गया है जो छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। बच्चों की आवश्यकता एवं सुविधा का ध्यान देते हुए इसको सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित स्वरूप प्रदान किया गया है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमति नीता सैनी ने बताया की विनोद खरे शिक्षक एवं शिक्षिकायें विद्यालय के अंतिम पीरियङ में सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय में रखी पुस्तकों से विज्ञान, तकनीकी शिक्षा, कंप्यूटर, कविताए कहानी, व्यंग्य सहित विविध विषयों को समाहित किया गया है।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में प्राचीन चौपड़े की बदली सूरत, पंचायत ने करवाया जीर्णाेद्धार, पत्थरों में बनी नक्काशी को सहेज कर पुन: लगाया गया

Created On :   15 July 2024 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story