पन्ना: बसों को अवैधानिक तरीके से खडे किए जाने पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

बसों को अवैधानिक तरीके से खडे किए जाने पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
  • यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर
  • बसों को अवैधानिक तरीके से खडे किए जाने पर की गई कार्यवाही

डिजिटव डेस्क, पन्ना। यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर अवैधानिक तरीके से बसों को खडा किये जाने के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी. सिंह बघेल के निर्देशानुसार शहर के मुख्य चौराहा डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, अस्पताल तिराहा पर अस्थाई रूप से खडी होने वाली बसों एवं बस स्टैण्ड के अतिरिक्त बसों को खडी किये जाने पर वाहन चालको के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार व यातायात स्टाप द्वारा 05 बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 3800 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात पुलिस की बस संचालकों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि बस स्टैण्ड के अलावा जैसे डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, चटर्जी मार्ग, अस्पताल तिराहा पर बसों को खडा करके सवारियो को न चढावे न ही सवारियो को बसों पर बैठावे बस चालक ड्रायविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि जरुरी दस्तावेज आवश्यक रुप से साथ में रखें।

यह भी पढ़े -ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली, सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप

Created On :   29 Jun 2024 5:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story