Panna News: पवई में हनुमान जी की शोभा यात्रा के दौरान सड़क पर मिले मांस के टुकड़े

पवई में हनुमान जी की शोभा यात्रा के दौरान सड़क पर मिले मांस के टुकड़े
  • पवई में हनुमान जी की शोभा यात्रा के दौरान सड़क पर मिले मांस के टुकड़े
  • कुछ देर शोभायात्रा रोककर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Panna News: शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर देश भर में शोभायात्रा निकाली गई। इसी को लेकर पन्ना जिले के पवई नगर में भी विशाल शोभायात्रा शाम को जगदीश स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकल रही थी। जब शोभा यात्रा सीएम राइज विद्यालय के पास से गुजर रही थी तभी रास्ते में मांस के टुकड़े बीच सडक़ में पड़े मिले जिससे शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने देखा और आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया साथ ही शोभा यात्रा को रोककर सडक़ पर बैठ गए तभी थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, तहसीलदार प्रीति पंथी मौके पर पहुंची और नगर पंचायत से पानी टैंकर बुलवाकर नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के सहयोग से साफ -सफाई करवाई गई और आश्वासन दिया गया कि सुबह तक जिस किसी असमाजिक तत्व द्वारा यह कृत्य किया गया है उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग मानें। साथ ही कडे शव्दों में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो पवई नगर सहित सम्पूर्ण जिला बंद आंदोलन किया जाएगा।

Created On :   14 April 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story