Panna News: धूमधाम से मनाया गया महारानी रानी का प्रगटन उत्सव

धूमधाम से मनाया गया महारानी रानी का प्रगटन उत्सव
  • शनिवार को मंदिरों की नगरी पन्ना में स्थित राधा रानी के मंदिर
  • धूमधाम से मनाया गया महारानी रानी का प्रगटन उत्सव

Panna News: शनिवार को मंदिरों की नगरी पन्ना में स्थित राधा रानी के मंदिर में राधा रानी का प्रगटन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आज मंदिर में सुबह ०8 बजे से ही जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे से जन्मोत्सव शुरू हुआ। एक दिन पूर्व से ही राधा रानी के मंदिर में जन्म उत्सव का माहौल दिख रहा था। मंदिर के पुजारियों द्वारा सर्वप्रथम मंदिर के गर्भ गृह में झीलना का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके साथ ही जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गईं।

सुगंधित केसर के जल व अन्य विशेष सामग्री के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न किया गया। राधा रानी महारानी का विशेष श्रृंगार हीरा, मोती जडित सोने के आभूषणों से किया गया व सोने के सिंहासन पर विराजमान कराया गया। मंदिर में गरबा नृत्य, मटकी तोड़ कार्यक्रम के साथ-साथ बधाई गीत महिलाओं द्वारा गाये गये। जन्मोत्सव के समय महिला श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रही। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। राधा रानी का जन्मोत्सव मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देशभर से श्रद्धालु पन्ना आते हैं।

Created On :   14 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story