Panna News: जगदीश स्वामी मंदिर से सीधे गांधी चौक मार्ग के लिए खोली गई सड़क

जगदीश स्वामी मंदिर से सीधे गांधी चौक मार्ग के लिए खोली गई सड़क
  • जगदीश स्वामी मंदिर से सीधे गांधी चौक मार्ग के लिए खोली गई सडक़
  • भारी सुुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाये जाने की शुरू हुई कार्यवाही
  • एमडीआरएल विद्यालय के कार्यालय को तोड़ा गया, मुख्य मार्ग की दो दुकानें भी टूटी

Panna News: वर्षाे तक गायब रही सरकारी नक्शे में पाये गए जगदीश स्वामी मंदिर राज मंदिर पैलेस परिसर से होकर गांधी चौक मुख्य सडक़ मार्ग को सीधे जोडऩे वाली सडक़ की सूरत आज उस समय सामने आ गई जब जिला प्रशासन के निर्देशन में सडक़ मार्ग को खोलने के लिए चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच की गई। जिला प्रशासन राजस्व टीम द्वारा पुराने सरकारी रिकार्ड में मौजूद सडक़ को निकालकर ७-९ मीटर तक की चौड़ाई का सर्वे करते हुए अतिक्र्रमण का चिन्हांकन किया गया और अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए संबंधित पक्षों को १३ अप्रैल के पूर्व अपने अतिक्रमण के हटाने के नोटिस जारी किए गए थे और इसके बाद बिना कोई देरी किए चिन्हित अतिक्रमणों को हटवाने के लिए भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी मशीन और अतिक्रमण निरोधी दस्ता के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही के लिए पहुंच गए और चिन्हित अतिक्रमण निर्माण को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई जिसके तहत सरकारी रिकार्ड में दर्ज सडक़ की सीमा क्षेत्र में निर्मित महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय का कार्यालय भवन और गांधी चौक स्थित मुख्य मार्ग से लगी हुई दो दुकानें और उसके ऊपर का भाग गिरवाने के लिए कार्यवाही शुरू की गई। कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अतिक्रमणकारी पक्षों की रजामंदी भी सामने आ गई और पक्षों द्वारा अपने स्तर पर निर्मित दुकानों और विद्यालयों के कार्यालयों को स्वत: तोड लेने पर सहमति जताई गई और साथ ही दुकानों को खाली करवाते हुए तोडने की कार्यवाही शुरू की गई। कार्यवाही पूरी कराने को लेकर राजस्व अमला और नगर पालिका का दस्ता और अधिकारी पूरे समय मौजूद बने रहे।

राजपरिवार के सदस्यों से विरोध नहीं होने से राह हुई आसान

पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला के आगे राज मंदिर पैलेस जिसके साथ ही महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय भी ंसंचालित है। जगदीश स्वामी मंदिर का बाहय परिसर समाप्त होने के बाद विद्यालय कार्यालय से आगे का रास्ता पूरा बंद हो जाता है इसके साथ ही साथ पैलेस परिसर पर पूरा नियंत्रण पन्ना राज परिवार का रहा है। गांधी चौक मुख्य मार्ग स्थित सडक़ के सीमा क्षेत्र में जो दो दुकानें चिन्हांकन में पाई गई वह भी राज परिवार के अधिपत्य में थी। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकारी सडक़ के खोले जाने के संबध में राज परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की गई और उनकी रजामंदी भी पाने में प्रशासन सफल हो गया जिसके चलते अतिक्रमण को हटाने को लेकर कोई बडी विरोधाभास की स्थिति सामने नहीं आई। पन्ना महाराज छत्रसाल द्वितीय ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उनके पूर्वजों ने जगदीश स्वामी मंदिर का निर्माण करवाया था। हमें अभी तक नहीं मालूम था कि यहां से शासकीय सडक़ है प्रशासन द्वारा उन्हें जानकारी दी गई और बताया गया कि विकास के लिए सडक़ जरूरी है। अतिक्रमण हटाने के दौरान पैलेस के हिस्से से कोई छेड़छाड़ नही की गई है।

अधिवक्ता ने दो साल पूर्व जनसुनवाई में सडक़ खुलवाये जाने लगाया था आवेदन

जगदीश स्वामी मंदिर से पैलेस होकर सीधा गांधी चौक की मुख्य सडक़ को जोडने वाला रास्ता है इसकी जानकारी आम लोगों को अब तक नही थी। पन्ना शहर के अधिवक्ता व्हिीसिल ब्लोवर महंत राजेश दीक्षित द्वारा शासकीय अभिलेखों के माध्यम से सडक़ मार्ग होने की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में लाई गई तथा अभिलेखों के साथ जनसुनवाई में दिनांक १२ सितम्बर २०२३ को आवेदन पत्र प्रस्तुत करके बताया कि पन्ना शहर की आराजी खसरा नंबर २७०० रकवा ०.१६२० हैक्टेयर नौइयत शासकीय सडक़ गांधी चौक के पास पन्ना से श्री जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला मंदिर के लिए मुख्य सडक़ के दोनों तरफ से निर्मित किए गए भवनों को तुडवाकर शासकीय सडक़ खुलावई जाये। अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत आवेदन के पश्चात जांच कार्यवाही शुरू हुई अंतत: दशकों से गायब सरकारी सडक़ होने का मामला निकलकर सामने आया।

एक पखवाड़े के अंदर तेजी के साथ हुई कार्यवाही

अधिवक्ता राजेश दीक्षित द्वारा जनसुनवाई में सितम्बर २०२३ में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कार्यवाही काफी समय तक फाइलों में कछुआ गति से चलती रही और अंत में जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में तेजी के साथ कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर दिनांक २५ मार्च को राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की ११ सदस्यीय टीम गठित की गई और गठित दल को आराजी खसरा नंबर २७०० रकवा ०.१६२० हैक्टेयर जमीन नोइयत शासकीय सडक़ गांधी चौक के पास से जगदीश स्वामी बडा दिवाला मंदिर के लिए जाने वाली मुख्य सडक़ भूमि का संगत प्रावधानों के तहत सीमांकन करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सीमांकन की कार्यवाही की गई और अतिक्रमण का चिन्हांकन करते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए गए और उसके बाद आज अतिक्रमण को हटाने को लेकर तय सीमा में ही कार्यवाही शुरू कर दी गई।

जुगल किशोर लोक परिक्रमा पथ की दिशा में एक ओर कदम

पन्ना शहर मंदिरों की नगरी है मंदिरों की इस नगरी को विकसित कर जुगल किशोर लोक बनाये जाने को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। जुगल किशोर लोक की परिक्रमा में पन्ना शहर के प्रमुख मंदिरों श्री जुगल किशोर जी मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, श्री जगदीश स्वामी बडा दिवाला मंदिर, श्री बल्देव जी मंदिर, गोविन्द जी मंदिर को आपस में सुविधा युक्त सडक़ मार्ग से जोडते हुए पथ तैयार करना शामिल है। जिस दिशा में प्रशासन के निर्देश पर दृढता के साथ गायब सरकारी सडक़ मार्ग को खोलने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासनिक हलचल और चर्चाओ के माध्यम से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि श्री जुगल किशोर जी मंदिर से जगदीश स्वामी मंदिर तक को जोडने वाली चौडी सडक़ बनाई जा रही है और यह सडक़ कैसे बने इसको लेकर संबंधित अतिक्रमण क्षेत्र को लेकर जांच कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

Created On :   14 April 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story