Panna News: नाले से सटाकर किया जा रहा है बिल्डिंग निर्माण कार्य, उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण पर विवाद, सरपंच और ग्रामीणों ने लगाये आरोप

नाले से सटाकर किया जा रहा है बिल्डिंग निर्माण कार्य, उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण पर विवाद, सरपंच और ग्रामीणों ने लगाये आरोप
  • नाले से सटाकर किया जा रहा है बिल्डिंग निर्माण कार्य
  • उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण पर विवाद
  • सरपंच और ग्रामीणों ने लगाये आरोप

Panna News: जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम पंचायत मढियाकला के ग्राम हिनौता दुबे में तीन ग्राम पंचायतों मढियाकला, मझगवां सरकार व बिल्हा के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम द्वारा ६५ लाख रूपए की लागत से बनाये जा रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग निर्माण को लेकर विवाद खडा हो गया है। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मीरा रिछारिया व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया है कि बार-बार पत्राचार करने के बावजूद बिल्डिंग को आगे शासकीय भूमि पर स्थानांतरित नहीं किया जा रह है जिससे पीछे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को बचाया जा सके। सरपंच श्रीमती मीरा रिछारिया ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए आगे पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है लेकिन स्वास्थ्य विभाग जानबूझकर बिल्डिंग का निर्माण पीछे की ओर करवा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पीछे की शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और विभाग उन्हें बेदखल नहीं करना चाहता। ग्रामीणों ने इस निर्माण स्थल पर गंभीर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि वर्तमान में जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का कार्य शुरू किया गया है उसके ठीक पीछे एक नाला है। बारिश के समय इस नाले में अत्यधिक पानी भर जाता है जिससे न केवल बिल्डिंग की नींव कमजोर हो सकती है बल्कि नाले का पानी उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भी भर जाएगा। ग्रामीणों ने इस स्थिति को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाएगा और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण स्थल को बदलकर आगे शासकीय भूमि पर किया जाए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।

इनका कहना है

पटवारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग बनाई जा रही है वह नाले से काफी दूर है।

सिद्धार्थ बोरकर, उपयंत्री एनआरएचएम पन्ना

Created On :   14 April 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story