Panna News: हांथी पर सवार होकर निकले अंजनी के लाल, शोभायात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत

हांथी पर सवार होकर निकले अंजनी के लाल, शोभायात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत
  • हांथी पर सवार होकर निकले अंजनी के लाल
  • शोभायात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत

Panna News: शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। मुख्यालय के मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। गुब्बारों से सुशोभित कस्बे के बासन खेरे, हरदौल चौक, बजरंग चौक में जहा मानस पाठ एवं अखंड रामधुन संकीर्तनों का आयोजन किया गया। वहीं शाम ०5 बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जहां कस्बे के युवक व युवतियों, नौंनिहाल बजरंगी सेना द्वारा जीवंत बजरंग बली की झांकी के साथ डीजे पर थिरकते नजर आये। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र हांथी व घोडों पर सवाल भगवान श्री सीताराम की आकर्षक मूर्ति रही। आतिशबाजी से पूरा नगर शोभायमान हो उठा। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए कस्बे के व्यापारियों द्वारा स्टाल लगाये गये। जिसमें जलपान का प्रबंध किया गया व प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। शोभायात्रा कस्बे के शिवनगर से होते हुए बस स्टैण्ड, हरदौल चौक व मुख्य बाजार, मिथिला बिहारी-बिहारिणी जू हर्षण कुंज में सम्पन्न हुई।

Created On :   14 April 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story