Panna News: बाबा साहब की जयंती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान के साथ भाजपा ने की पखवाड़े की शुरूआत

बाबा साहब की जयंती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान के साथ भाजपा ने की पखवाड़े की शुरूआत
  • बाबा साहब की जयंती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
  • स्वच्छता अभियान के साथ भाजपा ने की पखवाड़े की शुरूआत

Panna News: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती भारतीय जनता पार्टी पखवाडे के रूप में मनाने जा रही है। जिसकी शुरूआत १३ अप्रैल भाजपा नगर मण्डल द्वारा पन्ना नगर के अम्बेडकर चौक में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं स्थल की सफाई के साथ इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। जिसमें पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव सहित नगर मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर अभियान की शुरूआत की गई। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बूथ-बूथ पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है। जिसमें 13 अप्रैल शाम को बाबा साहब की प्रतिमा पर दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ जग-मग रोशनी की जाएगी एवं परिसर की साज-सज्जा की जाएगी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जन्म जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा साथ में प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा।

आंगनवाड़ी केन्द्रों और अनूसुचित जाति की बस्तियों एवं विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे एवं पार्टी के द्वारा जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा जिस तरह से कांग्रेस ने भारत के डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों पर अपमानित किया और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया इस बात को देश के सभी लोगों ने भलीभांति जान लिया है। आज 13 अप्रैल के स्वच्छता अभियान में कार्यक्रम स्थल में पहुंचे पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आर्दशों पर चलने वाली एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है जो उनके सिद्धांतों और उनके किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रही है और समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोडने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल यादव, जिला मंत्री कविता रैकवार, पूर्व जिला महामंत्री विनोद तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि परमार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह परमार, मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा, पार्षदगणों में संगीता राय, राजकुमारी लोधी, ओप्पो मजूमदार, सविता चौबे, चंचल जैन, मनोज गुप्ता, मनोज सेन, चन्द्रप्रभा तिवारी, अल्पेश शर्मा, दीपेश व्यास, धर्मेन्द्र नामदेव, जीतेश गुप्ता, शशांक वर्मा, रत्नेश पटैरिया, उमेश खटीक, अनिल जडिय़ा, आशू जैन, रजनी साहू, उदय मिश्रा सहित मातृशक्ति वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता हुए शामिल रहे।

Created On :   14 April 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story