Panna News: जपं गुनौर की ग्राम पंचायत पिपरवाह में चलाया गया जल गंगा संवर्धन अभियान

जपं गुनौर की ग्राम पंचायत पिपरवाह में चलाया गया जल गंगा संवर्धन अभियान
  • जपं गुनौर की ग्राम पंचायत पिपरवाह में
  • चलाया गया जल गंगा संवर्धन अभियान

Panna News: सरकार द्वारा ३० मार्च से ३० जून २०२५ तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जाना है जिसके तहत जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरवाह में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसमें गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक राजेश वर्मा के द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मंच से विधायक श्री वर्मा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है जो पुराने कुआं, बावडी और नदियां हैं उसमें जन जागृति लाकर नीचे स्तर पर जो पुराने कुयें हैं, बावडी, तालाब है उनको संरक्षित करना है।

साफ-सफाई भी करना पानी का जलस्तर, उनमें जल स्तर कैसे बढे इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार चिंतित है। कहीं ना कहीं जल स्तर नीचे जा रहा है जो हमारे पुराने कुयें हैं जिनके बारे में हम सुना करते थे कि यह कुआं ५० साल पुराना है। जिसमें कभी पानी कम नहीं हुआ है यह गांव में चर्चाएं हुआ करती थी लेकिन हम दिन प्रतिदिन देख रहे हैं कि हमारे जल स्त्रोतों का जल स्तर काफी नीचे जा रहा है। क्योंकि हम उनका रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं। यह कार्यक्रम गांव के लिए रखा गया है क्योंकि कम से कम जो जल स्त्रोत है वह जीवित रहें और अगर उनमें गंदगी है तो हम उसकी सफाई करें। जो हमारे कुएं, बावड़ी, तालाब व घाट बने हुए हैं वह साफ कैंसे रहें इसके लिए प्रतिदिन यह अभियान जो सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

हम इसमें सम्मिलित कैसे हो यह काम सिर्फ सरकार का नहीं हम सभी का है और इसमें हम सभी को बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं हैं हम सभी की है। कार्यक्रम के बाद रैली निकाल कर पुराने कुएं के आसपास की गंदगी को विधायक डॉ. राजेश वर्मा के द्वारा फावडा लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी सफाई की गई। इस अवसर पर सुदीप सिंह यादव, दीपक यादव, कमल जैन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री विजय सोनी, सरपंच विक्रमपुर प्रीतम सिंह यादव, इंदर सिंह यादव, नीरज राजा, लखन कुशवाहा, कमलेश पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला मंत्री वरुण पाठक, मंगू भैया, राजदीप गोस्वामी व प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Created On :   14 April 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story