Panna News: जमींदोज हुआ पुराना पन्ना में अवैध रूप से बना मदरसा

जमींदोज हुआ पुराना पन्ना में अवैध रूप से बना मदरसा
  • जमींदोज हुआ पुराना पन्ना में अवैध रूप से बना मदरसा
  • मदरसे की इमारत को जमींदोज किए जाने की कार्यवाही की गई

Panna News: पन्ना शहर स्थित पुराना पन्ना वार्ड क्रमांक २६ में बीडी कॉलोनी में संचालित मदरसे की इमारत को जमींदोज किए जाने की कार्यवाही की गई है। मदरसे का अवैध रूप से सरकारी भूमि में निर्माण किया गया था। शिकायतकर्ता अब्दुल हमीद उर्फ बाती और सलीम खान द्वारा मदरसे का अवैध रूप से सरकारी भूमि में निर्माण होने और मदरसा संचालक द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित किए जाने को लेकर आरोप लगाए गए थे जिस पर प्रशासन द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिवस पन्ना पहुंचे सासंद खजुराहो एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समक्ष शिकायकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई थी जिसको लेकर सांसद श्री शर्मा द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात कही थी। इसके बाद मदरसे पर कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन तेज गति से सक्रिय हुआ।

जिस पर मदरसा का संचालन कर रहे अब्दुल रउफ और सदस्यों द्वारा स्वत: ही मदरसा तुडवाने की कार्यवाही शुरू कर दी और शनिवार को दिनभर मदरसा को मजदूरों से सुरक्षित तरीके से तुडवाया जा रहा था किन्तु इसी बीच शनिवार की रात्रि को प्रशासन की पूरी टीम के साथ रात्रि में ही मदरसे को पूरी तरह से ढहाये जाने के लिए पहुंच गया और एसडीएम, तहसीलदार व नगर पालिका की टीम द्वारा जेसीबी मशीन से मदरसे को गिरवाकर पूरी तरह से जमींदोज करवा दिया गया। तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने बताया कि एक महीने पहले मदरसे की जमीन की जांच की गई थी जांच में जमीन शासकीय पाई गई थी इसके बाद मदरसा संचालक को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था और समय सीमा में अतिक्रमण नही हटाने पर आज शासकीय जमीन में अवैध रूप से निर्मित मदरसे को गिराये जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के समय एसडीएम पन्ना संजय कुमार नागवंशी, एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल, टीआई रोहित मिश्रा सहित बडी संख्या में पुलिस बल एवं नगर पालिका अमला मौजूद रहा।

Created On :   14 April 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story