Panna News: बेटी की शादी की तारीख तय करने जा रहे मां-बेटे की सडक हादसे में मौत

बेटी की शादी की तारीख तय करने जा रहे मां-बेटे की सडक हादसे में मौत
  • बेटी की शादी की तारीख तय करने जा रहे मां-बेटे की सडक हादसे में मौत
  • बाइक से देवेन्द्रनगर जा रहे थे

Panna News: बेटी की शादी की तारीख तय करने और खरीदी करने बाइक में सवार होकर जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मिजाजी आदिवासी उम्र ३५ वर्ष निवासी जमुनहाई, मां कालाटी आदिवासी उम्र ६० वर्ष के साथ बाइक से देवेन्द्रनगर जा रहे थे। मिजाजी की बेटी का रिश्ता तय हो गया था शादी की तारीख तय करने और विवाह की सामग्री खरीदने मां-बेटे बाइक में सवार होकर देवेन्द्रनगर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ३९ में ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार क्रमांक यूपी-७०-एफडब्लू-८६५१ ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। बाइक का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया। कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड दिया।

Created On :   14 April 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story