- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चले...
पन्ना: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चले लाठी-डण्डे, शाहनगर थाना अंतर्गत कचौरी गांव स्थित खिरका हार में हुई घटना
- दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चले लाठी-डण्डे, हुए घायल
- शाहनगर थाना अंतर्गत कचौरी गांव स्थित खिरका हार में हुई घटना
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के कचौरी गांव के खिरका हार स्थित खेत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट होने और लाठी-डण्डे के चलने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों की ओर से हुई मारपीट में कुछ लोगों के लहुलुहान होकर गंभीर रूप से चोटिल होने की जानकारी सामने आई है। विवाद की घटनाक्रम की जानकारी शुक्रवार को दोपहर लगभग १२ बजे १०८ एम्बूलेंस को प्राप्त हुई जिसके बाद शाहनगर से एक एम्बूलेंस से ईएमटी शाहरूख खान, पायलट संतोष यादव तथा दूसरी एम्बूलेंस ईएमटी सुशील वर्मन, पायलट फहीम अहमद रवाना होकर कचौरी स्थित खिरका हार के खेतों में पहुंचे जहां पर दो पक्षों के लगभग एक दर्जन लोगों के बीच आपस में जमकर विवाद हो रहा था तथा आपस में दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू थे। जिस पर घटना को रोकते हुए मारपीट में हुए घायलों को दोनों १०८ एम्बूलेंस के कर्मचारियों द्वारा शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए उनकी हालत को देखते हुए कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बताया गया बारिश के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान
घटना विवाद को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फरियादी जगत सिंह राठौर पिता झल्लु सिंह राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी कचौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी जमीन कचौरी गांव के खिरका हार में है जहां पर अनावश्यक कचौरी गांव के कुछ लोग अपना अधिकार जमा रहे है। जिसका मैं विरोध करता रहा हूं तो मुझे अनुरोध सिंह, शिव सिंह, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, निर्माण सिंह, जगत सिंह, गणेश सिंह सभी ने मिलकर मारपीट की है और कह रहे थे की आज तो बच गये अब मिलोगे तो जॉन से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट के अधार पर शाहनगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है वहीं दूसरी तरफ फरियादी जगत सिंह पिता शिव सिंह राठौर 36 वर्ष निवासी कचौरी ने बताया की मेरे साथी बहादुर सिंह के साथ मारपीट की गई है जबकि हमारी जमीन पुश्तैनी खिरका हार में है फिर भी कचौरी गांव के जगत सिंह राठौर, झल्ला सिंह राठौर एवं भल्लु सिंह राठौर ने मारपीट की है। शाहनगर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के अधार पर धारा 323, 294, 506, 34 के तहत कार्यवाही करते हुये मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े -जल प्रदाय योजना अंतर्गत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने पर होगी कार्यवाही
इनका कहना है ।
कचौरी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है विवेचना जारी है।
संतोष सिंह मसराम, विवेचक सहायक उप निरीक्षक थाना शाहनगर
Created On :   29 Jun 2024 11:14 AM GMT