स्नातक व स्नातकोत्तर एलएलबी संकाय में शुरू हुआ छटवां सीएलसी रांउड

स्नातक व स्नातकोत्तर एलएलबी संकाय में शुरू हुआ छटवां सीएलसी रांउड

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव माता विधि महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्नातक संकाय बीए, बीएससी, बीकॉम तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम एलएलबी में प्रवेश हेतु सीएलसी रांउड का छठवां चरण जारी किया गया है जिसमें स्नातक संकाय हेतु दिनांक २८ अगस्त से ०१ सितम्बर तक सीएलसी रजिस्ट्रेशन में प्रवेश की तिथि व व्यवसायिक पाठ्यक्रम एलएलबी में रजिस्ट्रेशन हेतु दिनांक २८ अगस्त से ०१ अगस्त 2023 तक ही सीएलसी रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही के लिए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय, पाठ्यक्रम व विषय समूह का विकल्प महाविद्यालय में उपस्थित होकर देना होगा। इसके बाद एलएलबी संकाय में प्रवेश हेतु दिनांक ०६ सितम्बर से १२ सितम्बर २०२३ तक महाविद्यालय की प्रवेश शुल्क का आनलाईन भुगतान करना अनिवार्य होगा। प्राचार्य श्री पाण्डेय ने ऐसे सभी छात्र.छात्रायें जो अभी तक स्नातकोत्तर संकाय एलएलबी में प्रवेश से वंचित हैं उनके लिए यह अंतिम अवसर है। क्योंकि एलएलबी संकाय में प्रवेश के लिए भी छात्र-छात्राओं को सीएलसी के माध्यम से ही महाविद्यालय में प्रवेश मिल सकेगा। एलएलबी एक विधि संकाय है जिसमें प्रवेश लेकर छात्र-छात्रायें विधि के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

Created On :   27 Aug 2023 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story