पन्ना: थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित

थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित
  • आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना परिसर रैपुरा में
  • शांति समिति की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना परिसर रैपुरा में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव एवं तहसीलदार मणिशंकर बागरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चैत्र नवरात्रि एवं ईद के पर्व को सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए लोगों से चर्चा की। इसके अलावा लोगों को सायबर क्राईम के बारे में जागरूक करने सहित इससे सजग रहने के लिए कहा गया। बैठक में डॉ. एम.एल. चौधरी, डी.डी. शर्मा, उमेश सोनी, बी.डी. लोधी, महेश प्रसाद अग्रवाल, महेन्द्र लोधी, महेश कुशवाहा, हरपाल यादव, अजय परमार, हबीब अली सहित ग्राम के कई अन्य नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -शहर में हुई छ: चोरियों का खुलासा, पकडे गए तीन चोर, नौं तौला सोने के, ६०० ग्राम चांदी के जेवर एवं एक लाख रूपए नगदी बरामद

Created On :   10 April 2024 11:04 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story