Panna News: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में जॉन डीयर का प्लेसमेंट आयोजित

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में जॉन डीयर का प्लेसमेंट आयोजित
  • शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में जॉन डीयर का प्लेसमेंट आयोजित
  • पॉलीटेक्निक पवई के विद्यार्थी मल्टीनेशनल कंपनी में करेंगे कार्य

Panna News: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में जॉन डीयर लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई, पन्ना एवं कटनी के मैकेनिकल के विद्यार्थी शामिल हुये। प्लेसमेंट कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के पूजन से प्रारम्भ हुआ। इसके बाद कंपनी के एचआर प्रमुख दशरथ सिंह भाठी एवं आपरेशनल डिपार्टमेन्ट से मनोज गुप्ता ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुया बताया कि यह मल्टीनेशनल कंपनी अमेरिका में वर्ष 1837 में प्रारम्भ हुई थी तथा भारत में पिछले 25 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है। कंपनी के वर्तमान में भारत में दो मैनुफैक्चरिंग प्लांट पुणे और देवास में स्थित हैं। जिसमें मुख्य रूप से ट्रेक्टर का उत्पादन होता है। यह प्लेसमेंट देवास के लिए किया गया है। कार्यक्रम को आगे बढाते हुये संस्था प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के स्किल पर जोर देते हुये बताया कि केवल पढाई से आगे बढ्ने के चांस कम होते है एक बार किसी कंपनी में कार्य करने पर ही विद्यार्थी अपनी दक्षता को बढा सकता है और इसी के आधार पर अपने भविष्य को सुखद बना सकता है।

संस्था प्राचार्य द्वारा पूर्व में हुये प्लेसमेंट की जानकारी भी दी। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से विशेष रूप से पधारे उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष सीएसई द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है जब आप किसी कंपनी में जाकर अपनी पढाई के दौरान अर्जित ज्ञान का सही उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी कंपनी अच्छा वर्कर चाहती है और अच्छा वर्कर बनकर ही कंपनी में आगे बढा जा सकता है। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई के टीपीओ रामपाल कुशवाहा ने बताया कि इस प्लेसमेंट में शामिल होने हेतु पॉलीटेक्निक पवई, पन्ना एवं कटनी के कुल 168 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से पॉलीटेक्निक पवई से 18 पन्ना से 06 एवं कटनी से 09 विद्यार्थी कंपनी के रूल्स अनुसार चयनित हुये हैं। उन्होने आगे बताया कि कंपनी के द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उनके मेल के माध्यम से ज्वाईनिंग लेटर भेजे जाएँगे। सभी चयनित विद्यार्थियों को संस्था के आकाश गुप्ता व्याख्याता सिविल, एन.पी. वर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह, सन्नी कचेर, सचिन चौरसिया, निशि गर्ग, दीपचन्द अहिरवाल, पुष्पेंद्र गौतम, ज्योत्सना पटेल, श्रीमति रमा सोनी, बसंत बागरी, कृष्ण कुमार, मयंक भगत, नीरज सेन, महेंद्र अहिरवार, सुश्री राखी परमार, शैलेंद्र शुक्ला, इरशाद अली, श्रीमति प्रसून रेले, अभिषेक नामदेव, सृष्टि नागायच ने बधाइयाँ दी है। इस प्लेसमेंट को सफल बनाने में राजेश सेन, देवेंद्र गर्ग, पुनीत द्विवेदी, घनश्याम, लोकनाथ, सुशील, प्रवीण, विकास, श्रीमति राखी खंगार ने सहयोग दिया है।

Created On :   17 April 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story