- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीईओ जिला पंचायत ने पन्ना जनपद की...
Panna News: सीईओ जिला पंचायत ने पन्ना जनपद की ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण, जल गंगा संवर्धन अभियान सहित पंचायतो का निरीक्षण कर दिया निर्देश

- सीईओ जिला पंचायत ने पन्ना जनपद की ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण
- जल गंगा संवर्धन अभियान सहित पंचायतो का निरीक्षण कर दिया निर्देश
Panna News: जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा आज १६ अप्रैल बुधवार को सुबह पन्ना जनपद पंचायत की कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ के साथ ग्राम पंचायतों के औचिक निरीक्षण में जिला पंचायत पन्ना के पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार भी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में सम्पर्कता सर्वे में अपलोड की गई रोड का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ कमियां पाये जाने सुधार हेतु निर्देश जारी किए गए। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी का ग्राम पंचायत की सरपंच नीलम राय द्वारा स्वागत किया गया और श्री जुगल किशोर भगवान का चित्र भेंट किया गया। लक्ष्मीपुर पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से पंचायत के विकास कार्याे तथा अन्य आवश्कताओ पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत रक्सेहा में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सार्वेजनिक कूप का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य मार्ग के आसपास साफ-सफाई करवाई गई।
ग्राम पंचायत बिलखुरा में अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमें वृक्षारोपण को आकर्षक बनाये जाने की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं भवन कुर्सी को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत जमुनहाई में सम्पर्कता सर्वे में चयनित दो मार्गाे का निरीक्षण किया गया एवं प्रगति रथ प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से संवाद कर अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु चर्चा की गई। ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजागर सहायक को आवास पूर्ण कराये जाने हेतु आवास के हितग्राहियो को निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री पानी, रेत, ईंट आदि सुगमता से प्राप्त हो इस संबध में निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत रहुनियां में सम्पर्कता सर्वे की तीन सडक़ों का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रदान संस्था द्वारा बनाये गए खेत, तालाबों का निरीक्षण एवं ग्राम पंचायत रहुनियां के ग्राम गुजार मेें खेत तालाब के हितग्राहियों के साथ चौपाल का आयोजन कर पानी की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों के साथ बातचीत की गई। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनंद शुक्ला, एपीओ भगवत पटेल, सहायक यंत्री प्रशांत नायक, उपयंत्री राकेश अरजरिया व संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रदान संस्था के प्रतिनिधि कुंदन एवं सुगंधा उपस्थित रही।
Created On :   17 April 2025 12:38 PM IST