Panna News: खरीदी केन्द्र में ग्रेडर मशीन में काम कर रहे ६५ वर्षीय मजदूर की मौत

खरीदी केन्द्र में ग्रेडर मशीन में काम कर रहे ६५ वर्षीय मजदूर की मौत
  • खरीदी केन्द्र में ग्रेडर मशीन में काम कर रहे ६५ वर्षीय मजदूर की मौत
  • प्राथमिक साख सहकारी समिति के खरीदी केन्द्र बृजपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना कस्बा मुख्यालय में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बनाये गए खरीदी केन्द्र में ग्रेडर मशीन में काम कर रहे एक मजदूर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रविवार को प्राथमिक साख सहकारी समिति बृजपुर स्थित खरीदी केन्द्र में ६५ वर्षीय वृद्ध तिजुआ गौड़ पिता नथिया गौड़ निवासी ग्राम चैन सिंह धरमपुर ग्राम पंचायत सिरस्वाहा थाना बृजपुर ट्रैक्टर के साथ लगी गे्रडर मशीन में गेहंू की सफाई का कार्य कर रहा था। शाम को लगभग ०७:३० बजे के आसपास वृद्ध मजदूर की तौलिया गे्रडर मशीन में फंस गई जिससे वह तौलिया के साथ खिंचते हुए चलती ग्रेडर मशीन से तेजी के साथ टकरा गया। कनपटी, गर्दन और घुटनों में उसे चोटें आईं और घटना स्थल में ही वृद्ध मजदूर की मौत हो गई। जैसे ही यह हादसा घटित हुआ खरीदी केन्द्र में हडकंप की स्थिति मच गई। मृत पडे वृद्ध मजदूर को आनन-फानन जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच करते हुए उसे अधिकारिक रूप से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के आज दूसरे दिन मृतक वृद्ध मजदूर का जिला चिकित्सालय पन्ना स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पीएम करवाया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचाया गया। मृतक वृद्ध के दामाद वीरन आदिवासी ने बताया कि घटना रात्रि में हुई थी और आज ग्रेडर मशीन के मालिक ने मुझे सुबह बताया कि तुम्हारे ससुर को चोटे आई हैं वह अस्पताल में है जिसके बाद वह उनके साथ अस्पताल पहुंंचा जहां पता चला कि उसके ससुर का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है। ससुर की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी हमें नहीं बताई गई है।

ग्रेडर मशीन मालिक और समिति के जिम्मेदारों की लापरवाही

जैसे की मजदूर के आधार कार्ड से जानकारी सामने आई है कि मजदूर की जन्म तिथि ०१ जनवरी १९६१ है और ऐसे में उसकी आयु लगभग ६५ वर्ष की हो चुकी थी। ६५ वर्षीय वृद्ध मजदूर से ग्रेडर मशीन के मालिक द्वारा जोखिम भरा काम करवाया जाना ही एक बडी लापरवाही है। यह सब सहकारी समिति के खरीदी केन्द्र में घटना घटित हुई है ग्रेडर मशीन में वृद्ध मजदूर से काम करवाये जाने के बाद भी खरीदी केन्द्र केे प्रभारी तथा अन्य जिम्मेदार इसकी अनदेखी क्यों करते रहे यह भी जांच का बडा विषय है और समिति के जिम्मेदारों की लापरवाही भी हादसे की बडी वजह बनी। बताया जाता है कि रविवार को हादसे के दिन खरीदी का कार्य नियमानुसार बंद था और इसके बावजूद ग्रेडर मशीन वह भी रात्रि में बिना मजदूर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैसी चलाई जाती रही यह भी जांच का विषय है।

ग्रेडर मशीन और टै्रक्टर पुलिस सुरक्षा में रखा थाना में

हादसे की जानकारी बृजपुर थाना पुलिस को लगी जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा सोसायटी में रखी गे्रडर मशीन और ट्रैक्टर को वहां से लाकर पुलिस सुरक्षा में थाना में रखवा लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेगें उसके अनुसार मामला दर्ज कर संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

इनका कहना है

दुर्घटना बृजपुर स्थित सहकारी समिति के गेहंू खरीदी केन्द्र बृजपुर की है मजदूर की तौलिया ग्रेडर मशीन में फंस जाने से टकराया और कनपटी गर्दन और पैर में चोटे आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शव पीएम करवाया गया है। घटना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में जिनकी भी लापरवाही पाई जायेगी उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

महेन्द्र सिंह भदोरिया, थाना प्रभारी बृजपुर

Created On :   15 April 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story