Panna News: एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने थाना कोतवाली पन्ना का किया विजिट, थाना में जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने थाना कोतवाली पन्ना का किया विजिट, थाना में जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
  • एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने थाना कोतवाली पन्ना का किया विजिट
  • थाना में जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

Panna News: वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना के एलएलबी तृतीय वर्ष छटवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमानुसार अपने नजदीकी थाना विजिट करने का प्रावधान है। जिस पर दिनांक 16 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय के विधि संकाय के छटवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा थाना कोतवाली पन्ना का भ्रमण विजिट किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को कोतवाली के विभिन्न सेक्शनों जैसे मालखाना, पुलिस विवेचना, अभिलेखागार कक्ष सहित थाना में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की सूचना पर पुलिस कैसे कार्यवाही करती है सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई। टीआई श्री मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध के संबध में भी जानकारी दी गई और सभी को इससे सजग रहने की बात कही गई। यदि किसी के साथ भी ऐसा अपराध घटित होता है तो बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है वह तत्काल पुलिस की सहायता लें पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है। इस दौरान थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह बिसेन द्वारा छात्र-छात्राओं को विस्तार से सबसे पहले प्रधान आरक्षक लेखक कक्ष में होने वाली कार्यवाही, अभिलेखागार, मालखाना के संबध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि थाना में पुलिस कैसे किसी फरियादी की सूचना आवेदन पर तत्परता के साथ कार्यवाही करती है।

छात्र-छात्राओं द्वारा भी एएसआई श्री बिसेन से पुलिस की कार्यवाही करने के संबध में विभिन्न प्रश्न पूंछे जिसका उन्हें संतोषजनक जबाव मिला। इस दौरान महाविद्यालय के काफी संख्या में छात्र-छात्रायें व स्टॉफ उपस्थित रहा। वापिस महाविद्यालय लौटने पर सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय संचालक अंकुर त्रिवेदी ने कहा कि एलएलबी पाठ्यक्रम में कोतवाली विजिट उनकी पढाई का हिस्सा है और वहां जाकर उन्होंने जो भी कार्यप्रणाली देखी है उसे आत्मसात करें जिससे भविष्य में उनके वह काम आ सकें। इस दौरान विधि संकाय से सहायक प्राध्यापक राजकुमार सेन द्वारा छात्र-छात्राओं को कोतवाली विजिट से संबधित प्राप्त जानकारी को अपनी डायरी में लिखने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार गौर, लिपिक पंकज पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, भरत सिंगरौल, नरेन्द्र, रानी यादव, अरविन्द शुक्ला, श्रीमती नितिका डनायक, साधना साहू, अमित पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, अतुल पाण्डेय, नेहा सेन, रिचा तिवारी, सविता उपस्थित रहे।

Created On :   17 April 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story