- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- योगदान पर महिलाओं को मिला सम्मान,...
Panna News: योगदान पर महिलाओं को मिला सम्मान, हुई पुष्प वर्षा, टाउन हाल पन्ना में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

- योगदान पर महिलाओं को मिला सम्मान, हुई पुष्प वर्षा
- टाउन हाल पन्ना में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
Panna News: अंतर्राराष्ट्रीय महिला दिवस जिले भर में ०८ मार्च को उत्साह पूर्वक मनाया गया। महिला दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले भर में महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित हुई जिला मुख्यालय पन्ना स्थित जगदीश स्वामी टाउन हाल में महिला बाल विकास विभाग के संयोजन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का गरमामयी आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने वाली महिलाओं, युवतियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान करते हुए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाओं पर गुलाब पुष्प की करतल ध्वनि के बीच पुष्प वर्षा ने महिला दिवस के आयोजन को यादगार बना दिया। महिला दिवस के इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से फरवरी माह की लाडली बहना योजना की किस्त राशि १२५० रूपए का भुगतान किया जिससे जिले की ०१ लाख ८३ हजार ४६२ हितग्राही महिलाओं को राशि प्राप्त हुई है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पन्ना विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम मेंंं जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, महिला जनप्रतिनिधिगण सामाजिक कार्यकर्ता शशि परमार, शक्ति शर्मा, पार्षदगण कल्पना यादव, कविता रैकवार, सीमा वाल्मीकी, राजकुमारी, रचना पाटकर, सुमन गुप्ता एवं लोकगीत गायिका व बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की ब्रांड एम्बेसडर शक्ति दुबे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग से दो-दो महिलाकर्मियों, समाजसेवियों व स्कूल-कॉलेज की छात्राओं सहित शिक्षा, खेल, चिकित्सा स्वच्छता, महिला उत्थान, महिला उद्यमिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आयरन एवं फोलिक एसिड टेबलेट के सेवन के लिए प्रोत्साहित कर टेबलेट का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला सश्क्तिकरण नारी उत्थान, महिलाओं की समाज में सुधरती स्थिति के संबंध में उपस्थित महिलाओं से संवाद किया गया।कार्यक्रम का सफल संयोजन महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ने किया।
बदलाव का प्रतीक बनी पारधी समुदाय की महिलायें व बेटियां हुई सम्मानित
महिला दिवस के जिला स्तीरय कार्यक्रम में घुमक्कड पारधी जाति में बदलाव के प्रतीक बनकर उभरी महिलाओं तथा बेटियों का सम्मान आकर्षण का केन्द्र बना गया। कार्यक्रम विषम परिस्थितियो के बीच संघर्ष करते हुए टीआईटी कालेज में फार्मेसी से स्नातक की पढाई कर रही बेटी प्रिया पारधी १२वी की पढाई पूरी कर छत्रसाल कालेज पन्ना में पीजी कर रही कुं नीलम पारधी, हस्तशिल्प बनाकर नेचर गाइड बनकर पर्यावरण के लिए योगदान कर रही कुं पुष्पा पारधी, पारधी हस्तशिल्प और ब्लाक प्रिटिंग में महारथ हासिल कर एक बेहतरीन नेचर गाइड बनी श्रीमती रेखा पारधी सहित नेचर गाइड टिकिया पारधी, रीशना पारधी को सम्मानित किया गयाा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित अतिथिगण महिलाओं व युवतियों के हौसले पर उत्साहित हुए और उन्होंने इनके साथ चर्चा भी की। पारधी समाज की महिलाओं व बच्चों की शिक्षा सहित उनके उत्थान में लास्ट बिलियनर्स फांउडेशन द्वारा प्रदाय किए जा रहे सहयोग की सम्मानित पारधी समाज की महिलाओं ने जानकारी दी गई।
नगर परिषद अमानगंज में विधान स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित
नगर परिषद अमानगंज में महिला दिवस पर विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में विधान स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री वर्मा ने माँ सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने कहा कि परिवार, समाज एवं देश के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। महिलाओं को आगे बढाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। सीमित संसाधन के बावजूद महिला शक्ति ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई है। महिला दिवस पर महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान पर गर्व है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थितजनों से भी जरूरतमंद महिलाओं एवं बेटियों की हरसंभव मदद का आवाहन किया।
विधायक ने कहा कि तहसील स्तर एवं नगर परिषद में शिकायत एवं सुझाव पेटी भी लगवाई गई है। किसी भी समस्या के निराकरण के लिए शिकायत एवं सुझाव पेटी में अपनी शिकायत लिखकर डाल सकते हैं। इसके माध्यम से प्राप्त समस्या का तत्परतापूर्वक समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली नगर सहित क्षेत्र की महिला नारी शक्ति का सम्मान सम्मान भी किया गया। विधायक डॉ. वर्मा ने सफाई कर्मचारी महिलाओं का शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक ने भी महिलाओं के जीवन एवं संघर्ष तथा जिम्मेवारी के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जयप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. प्रशांत चतुर्वेदी सहित एसडीएम रामनिवास चौधरी, नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया, परियोजना अधिकारी कीर्ति प्रभा चंदेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकित सोनी तथा समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।
Created On :   9 March 2025 2:20 PM IST