Panna News: वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की बैठक संपन्न, महिला इकाई द्वारा कैलेण्डर 2025 का विमोचन

वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की बैठक संपन्न, महिला इकाई द्वारा कैलेण्डर 2025 का विमोचन
  • वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की बैठक संपन्न
  • महिला इकाई द्वारा कैलेण्डर 2025 का विमोचन

Panna News: मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की आवश्यक बैठक का आयोजन एवं वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर 2025 का विमोचन महिला इकाई पवई द्वारा 29 दिसंबर 2024 रविवार स्थानीय जैन धर्मशाला पवई में किया गया। बैठक में वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई, महिला इकाई पवई व युवा इकाई पवई के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। पवई तहसील इकाई अध्यक्ष अजीत कुमार जैन पत्रकार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी 2025 को वैश्य महासम्मेलन का वृहद रचनात्मक कार्यक्रम एवं पारिवारिक सम्मेलन एकत्रीकरण आयोजित किया जाए जिसकी तैयारी हेतु 29 जनवरी 2025 को पुन: पवई में बृहद बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में रविंद्र अग्रवाल, बलराम छिरोलया, श्रीमती रजनी जैन, श्रीमती मीना सोनी एवं श्रीमती कविता लहरिया, श्रीमती नीतू सरावगी ने संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने अपने-अपने सुझाव एवं विचार रखें। इस अवसर पर महिला इकाई तहसील अध्यक्ष श्रीमती रजनी जैन, तहसील प्रभारी श्रीमती मीना सोनी, रविन्द्र अग्रवाल रब्बू, राजेश डेंगरे, घनश्याम सोनी, गणेश डेंगरे, प्रहलाद बेहरे, लखन लाल सेठिया, अनिल कुमार अग्रवाल, संजय कुमार जैन बल्लू, सुशील अग्रवाल, सौरभ जैन, श्रीमती कविता लहरिया, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती विनीता सोनी, श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती मोतीमणी सोनी, प्रकाश बहरे, लक्ष्मीकांत सोनी सहित काफी कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   30 Dec 2024 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story