- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात व्यक्तियो ने जेके सीमेण्ट की...
Panna News: अज्ञात व्यक्तियो ने जेके सीमेण्ट की बोदा माइंस में उजाड़े पौधे
By - Bhaskar Hindi |17 Jan 2025 2:50 PM IST
- जेके सीमेन्ट फैक्ट्री पुरैना के बोदा माइंस में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा
- अज्ञात व्यक्तियो ने जेके सीमेण्ट की बोदा माइंस में उजाड़े पौधे
Panna News: जेके सीमेन्ट फैक्ट्री पुरैना के बोदा माइंस में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ५००-६०० पौधे उखाडऩे का मामला सामने आया है। प्लान्ट पुरैना में एसआईएस के सुरक्षा गार्ड दिनेश अहिरवार पिता बुद्धा अहिरवार ने मामले को लेकर थाना प्रभारी सिमरिया को लिखित शिकायती आवेदन देकर आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सुरक्षा गार्ड दिनेश ने बताया कि बोदा बेरियल मेन गेट पर कार्यरत था। दिनांक १५ जनवरी २०२५ को मेरी ड्यूटी नाई शिफ्ट में थी उसी समय लगभग रात्रि ११:५५ बजे अज्ञात व्यक्ति आए और प्लान्ट के बाहर गाडी खडी कर अंदर आ गए। रोड के किनारे लगे पौधो में से कुछ पौधे को तोड लिया गया कुछ को उखाड़ दिया गया। डर के कारण वह नजदीक नहीं गया सुबह होने पर इन्र्चाज को अवगत कराया।
Created On :   17 Jan 2025 2:50 PM IST
Next Story