- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने...
Panna News: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात पुलिस ने मालवाहक वाहनों में लगाये गये रेडियम व रिफ्लेक्टर टेप
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने
- यातायात पुलिस ने मालवाहक वाहनों में लगाये गये रेडियम व रिफ्लेक्टर टेप
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन मेंं सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी प्रकार के माल वाहनों में रेडियम टेप लगाये जाने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सभी प्रकार के माल वाहनों जैसे की ट्रक, ट्रैलर, डम्फर सहित ट्रैक्टर ट्रालियों में यह रेडियम टेप लगाये गये। यह अभियान बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और रात के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
माल वाहनों के पीछे लगा यह रेडियम टेप रात के अंधेरे में चमकता है जिससे अन्य वाहन चालकों को माल वाहन आसानी से दिखाई देता है और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है खासकर धुंध या बारिश के मौसम में, रेडियम टेप वाहन की पहचान को और अधिक स्पष्ट करता है। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। अभियान के दौरान सभी वाहन मालिकों, चालकों को समझाइस दी गयी कि रेडियम टेप वाहन के निर्धारित स्थानों पर ठीक से लगावायें हो और रेडियम टेप की स्थिति अच्छी हो। इस नियम का पालन करना सभी वाहन मालिकों, चालकों का दायित्व है। थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार का कहना है कि सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को कम करने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अब रेडियम टेप लगाना कानूनी रूप से अनिवार्य है और इसका पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। रेडियम टेप लगे होने से गाडियों में रोशनी पड़ते ही चालकों को वाहन का आभास हो जायगा जिससे होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
Created On :   1 Jan 2025 12:02 PM IST