Panna News: खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट

खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट
  • खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
  • दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट

Panna News: पन्ना के अजयगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुठला में खेत की मेढ जोते जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जमकर वाद-विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों द्वारा घटना विवाद को लेकर अजयगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक पक्ष फरियादिया श्रीमती मिमता पाल पति बाबूलाल पाल उम्र ४८ निवासी ग्राम गुठला ने अपने पुत्र रविपाल के साथ थाना अजयगढ पहुंचकर पुलिस को बताया कि मेरा खेत एवं श्रीपाल का खेत आसपास है। दिनांक १४ दिसम्बर को सुबह ०७ बजे खेत में काम कर रही थी तभी श्रीपाल पाल एवं महेश पाल आए और बोले कि तुम्हारे लडके रवि ने हमारे खेत की मेड क्यों जोत ली है तो मैंने कहा कि तुम्हारी मेड नहीं जोती है इसी बात पर श्रीपाल व महेश गालियां देने लगे मना किया तो लात-घूसों से मारपीट की।

यह भी पढ़े -फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, कोहनी की हड्डी और फीमर बोन टूटी, सतना रेफर

लडका रवि बचाना आया तो श्रीपाल ने उसके दाहिने हाथ में लाठी मारी तभी हमारे चिल्लाने पर मीरा पाल एवं मुलायम विश्वकर्मा द्वारा आकर बीच-बचाव किया। तब दोनों जाने लगे और बोले कि आइंदा हमारे खेत की मेड जोतेगे तो जान से खत्म कर देंगे। दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी श्रीपाल पिता निंघू पाल उम्र ४० वर्ष ने थाने में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १४ दिसम्बर की सुबह करीब ०७ बजे वह अपने कालोनी वाले खेत पर गाय बाधंने गया तभी रवि पाल ने मुझे से कहा कि मेरे खेत की मेड जोत ली बस इसी बात पर रवि पाल मुझे गालियां देने लगा तो मना किया तो रवि पाल ने हाथ में लिए लाठी से हमला कर मारपीट की गई बचाने छोटा भाई महेश पाल आया तो उस पर भी लाठी मारी इसी दौरान रवि की माँ ममता पाल आ गई जिसने भाई रमेश पाल के साथ लात-घूसों से मारपीट की। हम लोग चिल्लाये तो मेरी बहिन उर्मिला मेरी पत्नी पुनिया ने आकर बीच-बचाव किया फिर रवि व ममता पाल वहां से जाने लगे जो जाते समय कह रहे थे कि आइंदा से हमारे खेत की मेड जोतेगे तो जान से खत्म कर देंगे।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट

Created On :   16 Dec 2024 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story