- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा की गई...
Panna News: लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा की गई मदिर की साफ-सफाई

- लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा
- की गई मंदिर की साफ-सफाई
Panna News: लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना एक समाजसेवी संस्था है। वर्षों से समाज की सेवा एवं गरीबों की सहायता करना इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। हनुमान जी मंदिर में लीनेस क्लब की सभी मातृ शक्तियों ने मंदिर की साफ-सफाई एवं बेनीसागर तालाब की भी साफ-सफाई का काम किया गया। तपती धूप में मवेशी एवं पक्षी प्यास के कारण भटकते हुए घूमते-फिरते हैं। इसी के कारण उनके पानी पीने के लिए सीमेंट की टंकी और पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। लीनेस टाइगर सफारी क्लब की सभी मातृ शक्तियां कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। क्लब की अध्यक्ष जय श्री वर्मा, सचिव श्रीमती उर्मिला खैरया, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, पूनम यादव, सुमन गुप्ता, अंजना, कीर्ति ओझा, अमित केसरवानी, मीना यादव, नीतू शर्मा, कल्पना यादव, ऊषा शर्मा, दिव्या जैन, उमा पाठक, रितु यादव, रीना शर्मा, अरुणलता शर्मा, रश्मि त्रिपाठी, मीना यादव, कीर्ति ओझा, अनुज यादव व संध्या धुरिया आदि उपस्थित रहे।
Created On : 3 April 2025 1:07 PM IST