Panna news: सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष व यज्ञ के साथ कथा का समापन

सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष व यज्ञ के साथ कथा का समापन
  • अजयगढ के कृषि फार्म एटीएम के पास
  • सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष व यज्ञ के साथ कथा का समापन

Panna news: अजयगढ के कृषि फार्म एटीएम के पास सात दिवसीय संगीतमयी कथा का समापन सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष के साथ समापन कराया गया। वहीं ०5 दिसम्बर को वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुये कथा व्यास प्रभुदास अग्निहोत्री महराज ने पूर्णा आहुति कर यज्ञ का समापन कराया। इसके पश्चात भंङारा कराया गया। इस अवसर पर अजयगढ क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की गई। यज्ञ पूजन में प्रथम श्रोता श्रीमति पुष्पा तिवारी सहित श्री जगदम्बा प्रसाद तिवारी के साथ-साथ विशेषकर उनके परिजनोंं युवाओं में काफी उत्साह के साथ पूर्णआहूति में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कथा व्यास प्रभुदास अग्निहोत्री महराज ने बताया की भक्त वत्सल भगवान की कृपा पूरे अजयगढ अंचल क्षेत्र में अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें। यज्ञ उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े -बरहोंकुदकपुर ग्राम पंचायत के हीरापुर में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप

Created On :   6 Dec 2024 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story