- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय...
Panna News: सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ का परीक्षा परिणाम घोषित

- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- अजयगढ का परीक्षा परिणाम घोषित
Panna News: नगर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ में अध्ययनरत भैया-बहिनों का परीक्षा परिणाम दिनांक २९ मार्च को घोषित किया गया। जिसमें सभी भैया-बहिन शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 5वीं एव 8वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा तथा सभी भैया-बहिन प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के अध्यक्ष संजय सुल्लेरे ने भैया-बहिनों को मेडल पहनाकर पुरूस्कृत किया तथा सभी को बधाईया दीं व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। कक्षा 8वीं में बहिन किंजल माली ने प्रथम स्थान, दिव्यांशी गौतम ने द्वितीय स्थान, अंशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 5वीं में अनुष्का चतुर्वेदी ने प्रथम स्थान, आनन्या अवस्थी ने द्वितीय स्थान, भैया मोक्ष त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक रावेन्द्र गुप्ता ने प्राचार्य दिवाकर खरे व आचार्य चन्द्रशेखर रावत, दीदी श्रीमती सुधा मिश्रा, कमलेश सिह, अभिषेक खरे, प्रतनीश द्विवेदी, श्रीमती रिचा चतुर्वेदी, प्रीति वर्मा, आराधना श्रीवास्तव, आशा सेन, मीरा अहिरवार, क्षिपा्र रैकवार, दीपाली रैकवार, अंजू यादव, मोनू यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागारिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Created On : 3 April 2025 7:31 AM