Panna News: कलेक्टर ने समय सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर अधिकारियों को जारी किया नोटिस

कलेक्टर ने समय सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर अधिकारियों को जारी किया नोटिस
  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010
  • कलेक्टर ने समय सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर अधिकारियों को जारी किया नोटिस

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत निर्धारित समयावधि में आवेदन निराकृत न करने एवं समय-सीमा बाह्य लंबित होने के कारण अधिकारियों को सूचना पत्र जारी कर सोमवार 20 जनवरी को सुबह 11 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नागरिक सेवाओं में लापरवाही पर संबंधितजनों को मूल अभिलेख सहित पेशी तिथि पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। अनुपस्थिति अथवा उत्तर प्राप्त न होने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा अधिनियम के तहत ऑनलाइन आवेदन पंजीयन व निराकरण की स्थिति का गत सोमवार को अवलोकन किया गया था। संबंधित अधिकारी के स्तर पर आवेदनों के निराकरण में लापरवाही तथा अधिनियम की धारा ५(२) के उल्लंघन पर सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके पूर्व भी संबंधितजनों को विभिन्न माध्यमों से आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे किन्तु समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न होने पर अधिनियम की धारा 6 के तहत लंबित प्रकरणों का स्वप्रेरणा के आधार पर संज्ञान में लेकर अपील के रूप में पंजीयन की कार्यवाही की गई।

इन्हें मिला सूचना पत्र

जिला लोक सेवा प्रबंधक पंकज शिवहरे ने बताया कि एसडीएम अजयगढ आलोक मार्को, एसडीएम पन्ना संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अमानगंज आशुतोष मिश्रा, तहसीलदार देवेन्द्रनगर ज्योति राजपूत, तहसीलदार गुनौर रत्न राशि पाण्डेय, तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति, तहसीलदार पवई प्रीति पंथी, तहसीलदार रैपुरा चन्द्रमणि सोनी, तहसीलदार सिमरिया कैलाश प्रसाद कुर्मी, तहसीलदार शाहनगर कोमल सिंह, जनपद पंचायत सीईओ गुनौर धीरज चौधरी, जनपद पंचायत सीईओ शाहनगर रोहित मालवीय, जनपद पंचायत सीईओ पवई अखिलेश कुमार उपाध्याय, नायब तहसीलदार बीरा धनीराम अहिरवार, नायब तहसीलदार बिसानी विक्टर रोड्रिग्स, नायब तहसीलदार बृजपुर शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार द्वारी हेमंत कुमार अवधिया, नायब तहसीलदार हरदुआ पटेल प्रमोद पुष्पद, नायब तहसीलदार कल्दा राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सलेहा राजेश मेहरा, नायब तहसीलदार सुनवानीकला पुन्नूलाल सांड्या, सीएमओ नगर परिषद गुनौर के.के. तिवारी, सीएमओ नगर परिषद ककरहटी ओम त्रयम्बकेश्वर मिश्रा एवं सीएमओ नगर परिषद पवई तब्बशुम खान को अर्थदण्ड की शास्ति से दंडित करने के संबंध में सूचना पत्र जारी किया गया है।

Created On :   17 Jan 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story