- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डाकघर से फर्जी तरीके से राशि का...
Panna News: डाकघर से फर्जी तरीके से राशि का आहरण करने वाले फरार उप डाकपाल गिरफ्तार

- डाकघर से फर्जी तरीके से राशि का आहरण करने वाले
- फरार उप डाकपाल गिरफ्तार
Panna News: रैपुरा थाना में ०६ जनवरी २०२४ को तत्कालीन सहायक अधीक्षक डाकघर पन्ना उपसंभाग ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि दिनांक २३ नवम्बर २०२० से १८ फरवरी २०२२ तक की अवधि में उप डाकघर रैपुरा में उप डाकपाल के पद पर पदस्थ शिवपाल सिंह द्वारा कुल ५० लाख ०६ हजर १७० रूपए की राशि का गबन किया गया है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध थाना रैपुरा में धारा ४२०, ४०९ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस. थोटा द्वारा आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की लगातार तलाश पतारसी की गई।
जिसके फलस्वरूप आज ०९ अप्रैल को मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल पन्ना की सहायता से उक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी को यात्री प्रतीक्षालय चंगेरी तिराहा चौकी हरदुआ सिमरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से घटना के सम्बंध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि रैपुरा उपडाकघर में पदस्थापना के दौरान मेरे द्वारा खाता धारकों के नाम से जाली निकासी फॉर्म भरकर खाताधारक के फर्जी हस्ताक्षर करके एवं इनीशियल हस्ताक्षर स्वयं के बनाकर कई खाता धारकों के विभिन्न खातों से 37 लाख 12 हजार 170 रुपये की राशि की निकासी की गई है जो कि ब्याज सहित वर्तमान कीमती राशि करीब 50 लाख 06 हजार 107 रुपये है। जो राशि मैने अपने उपभोग में खर्च कर दी है। उक्त मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपये जप्त कर आरोपी शिवपाल सिंह पिता भालू सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम छेवला पोस्ट वारी चौकी हरदुआ को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारण्ट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज बागरी, आरक्षक राजेश पटेल, आलोक सिंह, महिला आरक्षक भारती सिंह एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   10 April 2025 1:52 PM IST